फोटो गैलरी

Hindi Newsमुंबई हमला: यूएस, पाक से नौ के प्रत्यर्पण की पहल

मुंबई हमला: यूएस, पाक से नौ के प्रत्यर्पण की पहल

भारत 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में शामिल नौ लोगों का प्रत्यर्पण करने के लिए अमेरिका और पाकिस्तान से...

मुंबई हमला: यूएस, पाक से नौ के प्रत्यर्पण की पहल
Mon, 30 Jan 2012 08:17 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में शामिल नौ लोगों का प्रत्यर्पण करने के लिए अमेरिका और पाकिस्तान से कहेगा। इसमें पाकिस्तानी अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली, लश्कर संस्थापक हाफिज सईद और दो आईएसआई अधिकारी शामिल हैं।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि अमेरिका और पाकिस्तान को प्रत्यर्पण अनुरोध बहुत जल्द भेजा जाएगा, क्योंकि सभी नौ लोग भारत के खिलाफ सबसे खतरनाक आतंकवादी हमले की साजिश और उसे अंजाम देने में सीधे तौर पर शामिल थे।

यह कदम राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा लश्कर आतंकवादी हेडली, हाफिज सईद, मुंबई हमले के मुख्य सरगना जकी-उर-रहमान लखवी, हेडली के साथी और पाकिस्तानी कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा और अलकायदा के आतंकवादी इलियास कश्मीरी को भारत में 26 नवंबर के हमले समेत आतंकवादी हमले की साजिश रचने के मामले में आरोपित किया था।

हेडली के आका साजिद मलिक और पूर्व पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी अब्दुल रहमान हाशमी का भी नाम आरोप पत्र में था। इसके अलावा दो अधिकारी मेजर इकबाल और मेजर समीर अली का नाम भी आरोप पत्र में शामिल था, जिनके बारे में समझा जाता है कि वे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें