फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi Newsबिरला हाउस में बीते बापू के अंतिम 144 दिन

बिरला हाउस में बीते बापू के अंतिम 144 दिन

महात्मा गांधी ने अपने जीवन के अंतिम 144 दिन दिल्ली स्थित बिरला हाउस में बिताए जाने के कारण यह इमारत इतिहास के पन्नों में दर्ज हो...

बिरला हाउस में बीते बापू के अंतिम 144 दिन
Mon, 30 Jan 2012 02:35 PM
ऐप पर पढ़ें

महात्मा गांधी ने अपने जीवन के अंतिम 144 दिन दिल्ली स्थित बिरला हाउस में  बिताए जाने के कारण यह इमारत इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई।

देश के अग्रणी व्यवसाई बिरला घराने की इस इमारत में बापू अपने दिल्ली प्रवास के दौरान अकसर रुका करते थे।

राष्ट्रपिता की शहादत के साथ अमर हो चुकी इस इमारत को भारत सरकार ने 1971 में अपने संरक्षण में लेकर गांधी संग्रहालय के रूप में विकसित किया।

सरकार ने 15 अगस्त 1973 को बिरला हाउस को गांधी स्मृति के नाम से संग्रहालय के रूप में आम जनता के लिए खोल दिया। इतना ही नहीं बापू के विचारों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का काम कर रहा बिरला हाउस जिस मार्ग पर स्थित है, उसका नाम 30 जनवरी मार्ग हो गया है।