फोटो गैलरी

Hindi Newsईरान पर प्रतिबंध रचनात्मक कदम नहीं: चीन

ईरान पर प्रतिबंध रचनात्मक कदम नहीं: चीन

चीन ने गुरुवार को कहा कि ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाना रचनात्मक कदम नहीं है। यूरोपीय संघ ने सोमवार को ईरान से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगा...

ईरान पर प्रतिबंध रचनात्मक कदम नहीं: चीन
Thu, 26 Jan 2012 02:46 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन ने गुरुवार को कहा कि ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाना रचनात्मक कदम नहीं है। यूरोपीय संघ ने सोमवार को ईरान से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही कई और और आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विदेश मंत्रालय के एक बयान के हवाले से कहा कि ईरान पर बगैर सोचे समझे दबाव बनाना और प्रतिबंध लगाना रचनात्मक कदम नहीं है।

मंत्रालय ने कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय विवादों के बातचीत के जरिए समाधान की वकालत करता है। बयान में कहा गया कि चीन आशा करता है कि सम्बंधित पक्ष ऐसे कदम उठाएंगे, जो क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के अनुकूल हों।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें