फोटो गैलरी

Hindi Newsखुद कार चलाकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे गिलानी

खुद कार चलाकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे गिलानी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी गुरुवार को खुद ही कार चलाकर सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे। उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रहने पर न्यायालय की अवमानना का नोटिस जारी किया गया...

खुद कार चलाकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे गिलानी
Thu, 19 Jan 2012 01:21 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी गुरुवार को खुद ही कार चलाकर सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे। उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रहने पर न्यायालय की अवमानना का नोटिस जारी किया गया था। इसी मामले में सुनवाई के लिए वह अदालत पहुंचे थे।

गिलानी के वकील एतजाज एहसन ने बताया कि वह खुद ही कार चलाकार न्यायालय पहुंचे। उन्होंने न्यायालय में प्रवेश से पहले वहां मौजूद भीड़ की ओर हाथ हिलाया। वह न्यायालय में सात मिनट तक बोले। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को संविधान से छूट प्राप्त है और इसीलिए वह भ्रष्टाचार के आरोपों में कार्रवाई नहीं कर सके।

न्यायालय चाहता है कि सरकार जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दोबारा खोले। सुनवाई के बाद गिलानी मुस्कुराते हुए अदालत से बाहर निकले। उन्होंने कार में बैठने से पहले वहां मौजूद लोगों की ओर हाथ हिलाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें