फोटो गैलरी

Hindi Newsटाटा समूह सामुदायिक एथलेटिक्स का फाइनल दौर बुधवार से

टाटा समूह सामुदायिक एथलेटिक्स का फाइनल दौर बुधवार से

झारखंड में ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित पहली टाटा समूह सामुदायिक एथलेटिक्स चैपियनशिप का तीन दिवसीय फाइनल राउंड बुधवार से यहां गोपाल मैदान में...

टाटा समूह सामुदायिक एथलेटिक्स का फाइनल दौर बुधवार से
Tue, 20 Dec 2011 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड में ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित पहली टाटा समूह सामुदायिक एथलेटिक्स चैपियनशिप का तीन दिवसीय फाइनल राउंड बुधवार से यहां गोपाल मैदान में होगा जिसमें लगभग 1200 गैर पेशेवर पुरूष और महिला एथलीट शिरकत करेंगे। टाटा समूह की चार कंपनियों टाटा मोटर्स, टाटा पावर, टाटा टिनप्लेट और टाटा स्टील द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर में करीब 5000 एथलीट ने भाग लिया था।

टाटा स्टील के खेल विभाग के प्रमुख कैप्टन अमिताभ ने बताया कि प्रतियोगिता में 100 मीटर, दो सौ, चार सौ, छह सौ, आठ सौ, एक हजार, 1500, 3000 तथा 5000 मीटर दौड़ एवं 4 गुणा 100 तथा 4 गुणा 400 मी. रिले और लंबी कूद तथा शॉट पुट स्पर्धाओं का आयोजन होगा। इनमें से चुनी गई बेहतरीन प्रतिभाओं को टाटा एथलेटिक्स अकादमी के जरिए बेहतर प्रशिक्षण देकर उच्च स्तरीय पेशेवर प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें