फोटो गैलरी

Hindi Newsराष्ट्रपति ने की नौसैनिक बेड़े की समीक्षा

राष्ट्रपति ने की नौसैनिक बेड़े की समीक्षा

सुखोई विमान और युद्धक टैंक के बाद राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने मंगलवार को देश के भारी भरकम नौसैनिक बेड़े की समीक्षा के लिए पहली बार एक युद्धपोत की सवारी...

राष्ट्रपति ने की नौसैनिक बेड़े की समीक्षा
Tue, 20 Dec 2011 12:07 PM
ऐप पर पढ़ें

सुखोई विमान और युद्धक टैंक के बाद राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने मंगलवार को देश के भारी भरकम नौसैनिक बेड़े की समीक्षा के लिए पहली बार एक युद्धपोत की सवारी की।
   
प्रतिष्ठित समुद्री कमांडो से चाक चौबंद नौसैनिक युद्धपोत आईएनएस सुभद्रा पर सवार राष्ट्रपति 10वें राष्ट्रपति नौसैनिक बेड़े की समीक्षा के तहत 81 जहाजों और 44 विमानों के बेड़े की समीक्षा कर रही हैं। नौसैनिक टोपी पहनकर पाटिल युद्धपोत पर विशेष तौर पर तैयार किए गए मंच पर नौसैनिक प्रतीक को प्रदर्शित कर रही छतरी के नीचे बैठीं।
   
राष्ट्रपति के साथ रक्षा मंत्री ए के एंटनी, तीनों सेना के प्रमुखों सहित चार कबीना मंत्री भी हैं। 150 जवानों के सलामी गारद का निरीक्षण करने और 21 तोपों की सलामी के साथ सशस्त्र सेना की सर्वोच्च कमांडर पाटिल ने सुबह 9 बजे समीक्षा की शुरुआत की। सलामी के जवाब में पाटिल ने खड़े होकर सभी जहाजों को सलामी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें