फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स 112 अंक टूटकर और नीचे पहुंचा

सेंसेक्स 112 अंक टूटकर और नीचे पहुंचा

वैश्विक बाजारों में नरमी के बीच आर्थिक वृद्धि दर में नरमी की आशंका और रुपया में गिरावट के चलते बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 112 अंक टूटकर 28 महीने के निचले स्तर पर आ...

सेंसेक्स 112 अंक टूटकर और नीचे पहुंचा
Mon, 19 Dec 2011 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक बाजारों में नरमी के बीच आर्थिक वृद्धि दर में नरमी की आशंका और रुपया में गिरावट के चलते बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 112 अंक टूटकर 28 महीने के निचले स्तर पर आ गया।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को और 112.01 अंक की गिरावट के साथ 15,379.34 अंक पर बंद हुआ। इस तरह से चार सत्र में सेंसेक्स कुल 623 अंक टूट चुका है। इससे पहले, सेंसेक्स ने यह स्तर 21 अगस्त, 2009 को देखा था।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.50 अंकों की गिरावट के साथ 4,613.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह दिन के निचले स्तर 4,555.90 अंक पर आ गया था।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि आर्थिक वृद्धि दर में नरमी को लेकर निवेशकों की चिंता कायम रहने, रुपया में गिरावट और यूरोजोन ऋण संकट को लेकर वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुख के चलते स्थानीय बाजारों में गिरावट दर्ज की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें