फोटो गैलरी

Hindi News बिहारीपुर और बमनपुरी में 17 घंटे ठप रही बिजली

बिहारीपुर और बमनपुरी में 17 घंटे ठप रही बिजली

कटौतीप्रेमनगर, राजेंद्रनगर और पुराना शहर इलाके में कई घंटे कटौतीठंड के कारण लाइनों में जगह-जगह फाल्ट, लोग हुए परेशान बरेली। निज संवाददातातापमान गिरने के साथ ही बिजली सप्लाई भी अस्त-व्यस्त रही।...


बिहारीपुर और बमनपुरी में 
17 घंटे ठप रही बिजली
Mon, 19 Dec 2011 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

कटौतीप्रेमनगर, राजेंद्रनगर और पुराना शहर इलाके में कई घंटे कटौतीठंड के कारण लाइनों में जगह-जगह फाल्ट, लोग हुए परेशान बरेली। निज संवाददातातापमान गिरने के साथ ही बिजली सप्लाई भी अस्त-व्यस्त रही। बिहारीपुर और बमनपुरी आदि इलाके में 17 घंटे बाद सप्लाई सामान्य हो पाई। जगह जगह लाइनों पर फाल्ट आ गए।कड़ाके की ठंड होने से बिजली लाइनें और उपकरण प्रभावित हो गए। किला पोषक लाइन पर लगे इन्सुलेटर प्रभावित हो गया। इससे शनिवार रात नौ बजे सप्लाई व्यवस्था ठप हो गई। रातभर बिहारीपुर,बमनपुरी,मलूक पुर,सौदागरन,चिड़ीमारन,कसगरान आदि इलाके अंधेरे में रहे। स्थानीय निवासी संजय सक्सेना ने सप्लाई ठप होने की जानकारी किला उपकेंद्र पर दी। रविवार सुबह विभाग ने काम शुरू कराया। किसी तरह 17 घंटे बाद सप्लाई बहाल हो पाई। लाइनें प्रभावित : कोहरे और ठंड के चलते जगह जगह लाइनें प्रभावित हो गई थीं, क्योंकि कोहरे से लाइनों पर नमी हो गई। रामपुर बाग,पुराना शहर,इज्जतनगर,कर्मचारी नगर आदि इलाकों में सप्लाई बाधित रही। शहरी उपकेंद्रों पर पहले से कोई व्यवस्था नहीं होने से विभिन्न स्थानों पर लोग सप्लाई सामान्य कराने की गुहार ही लगाते रहे। जेई आरके शर्मा ने बताया कि कोहरे से कार्बन आ गया है इसलिए कुछ लाइनें प्रभावित हो गई जिनसे समय रहते दुरुस्त करा दिया, लेकिन विभिन्न उपकेंद्रों पर स्टाफ कमी के चलते सप्लाई अव्यवस्था जारी रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें