फोटो गैलरी

Hindi Newsआगे तो आइए

आगे तो आइए

डीटीसी का हाल भी ब्लू लाइन वाला होता जा रहा है जबकि इन्हें सड़कों से इसलिए हटाया गया था कि तमाम चेतावनियों के बावजूद ये नियम-कानून को धता-बता रही...

आगे तो आइए
Mon, 19 Dec 2011 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

डीटीसी का हाल भी ब्लू लाइन वाला होता जा रहा है जबकि इन्हें सड़कों से इसलिए हटाया गया था कि तमाम चेतावनियों के बावजूद ये नियम-कानून को धता-बता रही थीं। लोग न बसों में सुरक्षित थे, न सड़कों पर। दुर्घटनाएं अब भी उसी अंदाज में हो रहीं। रविवार को हुई दुर्घटना में यही बात सामने आ रही है कि यात्रियों से भरी बस का इस्तेमाल ड्राइवर अपने रिश्तेदार को ड्राइविंग सिखाने के लिए कर रहा था। जिनकी जान गई, उनके साथ अफसोस जताने भर से नहीं होगा। बस में सवार वे लोग कहां हैं जिन्हें गवाही देने के लिए तुरंत ही खुद आगे आना चाहिए था, पर अपने-अपने रास्ते चले गए! यह अपराध होते देखकर भी चुप रहने-जैसा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें