फोटो गैलरी

Hindi Newsसर्दी से बचाए, खूबसूरती बढ़ाए स्टॉकिंग

सर्दी से बचाए, खूबसूरती बढ़ाए स्टॉकिंग

क्रिसमस और नया साल आने से पहले ‘दिल्ली की सर्दी’ ने दस्तक दे ही दी, ऐसे में स्टॉकिंग सेहत के साथ लुक को भी दुरुस्त रखती...

सर्दी से बचाए, खूबसूरती बढ़ाए स्टॉकिंग
Fri, 16 Dec 2011 02:45 PM
ऐप पर पढ़ें

क्रिसमस और नया साल आने से पहले ‘दिल्ली की सर्दी’ ने दस्तक दे ही दी, ऐसे में स्टॉकिंग सेहत के साथ लुक को भी दुरुस्त रखती है। सर्दियों में पहने जाने वाली एक्सेसरीज स्टॉकिंग ना सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देती है, बल्कि यह आपको सर्दी के मौसम में गर्मी का खुशनुमा अहसास भी कराती है।

स्टॉकिंग में आप अलग-अलग तरह के पैटर्न को आजमा सकती हैं। इसमें आपको प्रिंट से लेकर नियॉन सॉलिड कलर्स, टेक्सर्च, पारदर्शी, वुलन स्टॉकिंग और जालीदार स्टॉकिंग तक ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। आप अपने लुक और स्टाइल स्टेटमेंट के अनुसार इनमें से कोई भी चुन सकती हैं। फैशन डिजाइनर आनंद भूषण कहते हैं कि इस सीजन में स्टॉकिंग में पुराने टोन लुक वाले स्टॉकिंग प्रचलन में हैं। यहां तक कि हल्के रंगों वाले स्टॉकिंग को भी मैच करके एक नए तरह का लुक तैयार किया जा रहा है।

स्टॉकिंग खरीदते समय इसके ब्रांड, फैब्रिक और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें, लेकिन साथ ही यह भी ध्यान रखें कि जो स्टॉकिंग आप खरीद रही हैं, वह शरीर के लिए एलर्जी वाली ना हो। काली जालीदार क्लासिकल स्टॉकिंग हमेशा से ही स्टाइलिश रही है। यह आपको स्कर्ट, शॉर्ट और अन्य पहनावों के साथ भी अच्छा लुक देता है, लेकिन जब आप प्रिंटेड स्टॉकिंग जैसे कि स्ट्राइप्स, फ्लोरल और चेक के साथ पहनें तो ध्यान रखें कि आपकी पूरी आउटफिट प्रिंटिंग दिखाई न दे। प्रिंटेड ड्रेस प्लेन या दानेदार स्टॉकिंग के साथ बेहतरीन दिखायी देती है।
फैशन डिजाइनर आकांक्षा जैन का मानना है कि ब्राइट कलर्स के साथ घुटनों तक के स्टॉकिंग पहनने से भड़कीला लुक नहीं आता है।              

पेंटीहोस : कमर तक पहने जाने वाला स्टॉकिंग जो आपके पैरों को भी ढक लेता है।
ओपेक :  ये मोटे धागे और सूत से बने होते हैं और आपको ओपेक यानी अपारदर्शी लुक देते हैं।
शियर :  केट मिडलटन इसको वापस स्टाइल में लेकर आयीं। ये आपको लगभग पूरी तरह पारदर्शी लुक देता है।
एंकल लेंथ : ये घुटनों तक की स्टॉकिंग है। पेंटीहोस स्टाइल में आई है।
थाइ हाई : जांघ तक की लंबाई के स्टॉकिंग
सेंडल टो : इस स्टॉकिंग में आपके पंजे तो नंगे रहते हैं पर पांव पर से मोटे धागे वाली डोरी लगी होती है।
फिशनेट :  इसमें मछली पकड़ने के जाल की तरह खुली बुनाई होती है।
ओपन टो : ये आपके पंजे तक पहुंचकर आपके पैर के अंगूठे को एक फैब्रिक से जोड़ता है।
सीमड :   इस स्टॉकिंग में पीछे की तरफ दिखावटी सिलाई होती है। लेकिन यह एक फैब्रिक का होता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें