फोटो गैलरी

Hindi Newsएक से 7 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह

एक से 7 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। देश में हर वर्ष लगभग एक लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। इसे लेकर कें द्र सरकार गंभीर है। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह...

एक से 7 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह
Wed, 14 Dec 2011 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। देश में हर वर्ष लगभग एक लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। इसे लेकर कें द्र सरकार गंभीर है। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्णय लेते हुए राज्यों को दिशा निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के तहत मुख्य रूप से रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, डालटनगंज, दुमका और देवघर में सड़क सुरक्षा सप्ताह एक से सात जनवरी तक मनाया जायेगा।

इसके तहत ट्रैफिक पुलिस, स्वास्थ्य, सूचना एवं जनसंपर्क, लोक निर्माण विभाग, परिवहन, जिला प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी तय की जायेगी। ’ महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर यातयात घनत्व का सर्वे, यातायात सिग्नलों को अधिक से अधिक उन्नत तकनीक से जोड़ना’ रिक्शा, साइकिलों के लिए अलग से ट्रैक बनाना महत्वपूर्ण सड़कों पर पार्किंग वर्जित करना’ अतिक्रमणमुक्त सड़क, मोटरसाइकिल में चालक के अलावा सिर्फ एक व्यक्ति बैठे’ हेलमेट पहनना अनिवार्य करना’ सभी स्कूल बसों का रंग एक समान हो, माल ढोनेवाले वाहनों में यात्रियों को बैठाने पर लगनी चाहिए पाबंदी’ बिना बीमा वाले वाहनों को सड़कों पर प्रतिबंधित करना, प्रदूषण जांच केंद्र की समय-समय पर ऑडिट’ वाहनों की फिटनेस की जांच, पर्यावरण मानकों को तोड़नेवाले वाहनों पर प्रतिबंध’ सीएनजी के उपयोग को प्रोत्साहन, पेट्रोल में टूटी ऑयल का सही प्रयोग’ मुख्यमंत्री का विशेष संदेश ’ सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक ’ रेडियो और टेलीविजन में सड़क सुरक्षा पर पैनल डिसक्शन ’ समाचार पत्रों में सड़क सुरक्षा पर विज्ञापन ’ चौक-चौराहों पर सुरक्षा को लेकर पब्लिक एनाउंसमेंट ’ मेडिकल चेकअप और आई साइट जांच केंद्र ’ शराब पीकर वाहन चालकों की धरपकड़ ’ चालकों के लिए रिफ्रेशर कोर्स ’ बच्चों के बीच ट्रैफिक प्रशिक्षण

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें