फोटो गैलरी

Hindi Newsश्रमिकों का शोषण रोकने के लिए सरकार वचनबद्धः गोस्वामी

श्रमिकों का शोषण रोकने के लिए सरकार वचनबद्धः गोस्वामी

दिल्ली के श्रम और उद्योग मंत्री रमाकांत गोस्वामी ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों का शोषण खत्म किए जाने को लेकर वचनबद्ध...

श्रमिकों का शोषण रोकने के लिए सरकार वचनबद्धः गोस्वामी
Tue, 13 Dec 2011 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के श्रम और उद्योग मंत्री रमाकांत गोस्वामी ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों का शोषण खत्म किए जाने को लेकर वचनबद्ध है। गोस्वामी ने कहा कि राज्य सरकार को नगद में भुगतान करने के संबंध में श्रमिकों से बड़ी संख्या में शिकायतें मिली हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन शिकायतों से निपटने के लिए कारगर कदम उठा रही हैं और वेतन का भुगतान खाते के चैक अथवा इलैक्ट्रानिक्स क्लीयरेंस के जरिए ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से कहा गया है कि वह लिखित में अपनी मंजूरी दे कि उसे वेतन का भुगतान खाते के चैक अथवा इलैक्ट्रॉनिक्स क्लीयरेंस के माध्यम से किया जाए।

यह कदम कर्मचारी के हित में ही है। सरकार का यह आदेश सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों, औद्योगिक इकाईयों, तालों,  शिक्षण संस्थानों, सरकारी और अर्ध सरकारी संगठनों में लागू होगा। इससे कर्मचारियों का शोषण पूरी तरह रोकने में मदद मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें