फोटो गैलरी

Hindi News मुस्लिम एजेंडे पर जुटे राहुल, नदवा पहुंचे

मुस्लिम एजेंडे पर जुटे राहुल, नदवा पहुंचे

रणनीतिमौलाना राबे हसनी से की मुलाकात मुस्लिमों के आरक्षण पर हुई बातलखनऊप्रमुख संवाददाताविधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुस्लिमों को रिझाने की सियासी दलों में बढ़ती होड़ के बीच कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी...


मुस्लिम एजेंडे पर जुटे 
राहुल, नदवा पहुंचे
Mon, 12 Dec 2011 12:46 AM
ऐप पर पढ़ें

रणनीतिमौलाना राबे हसनी से की मुलाकात मुस्लिमों के आरक्षण पर हुई बातलखनऊप्रमुख संवाददाताविधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुस्लिमों को रिझाने की सियासी दलों में बढ़ती होड़ के बीच कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने अपने लखनऊ प्रवास के दूसरे दिन रविवार को यहां नदवातुल उलूम जाकर ऑल इंडिया मुलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष और इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी से मुलाकात की।राहुल और मौलाना राबे हसनी ने अकेले में 45 मिनट तक बातचीत की। जिसका ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया गया, पर कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने इतना जरूर कहा कि दोनों के बीच मुस्लिमों के आरक्षण और कुछ दूसरे मसलों पर बातचीत हुई है। मुलाकात के सियासी अर्थ नहीं निकाले जाने चाहिए। कांग्रेस नेतृत्व की ओर से लगातार संकेत मिल रहे हैं कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिमों के आरक्षण का फैसला ले सकती है। इन सुगबुगाहटों के बीच राहुल गांधी का रविवार की सुबह नदवातुल उलूम पहुंचना और फिर मौलाना राबे हसनी नदवी से एकांत में मुलाकात को कांग्रेस की मुस्लिम राजनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है। नदवातुल उलूम का मुसलमानों में काफी प्रभाव है। सियासत में दखल से दूर रहने वाली इस संस्था में देश-विदेश के छात्र इस्लामी शिक्षा हासिल करते हैं। प्वाइंटर--राहुल की दो टूक,चुनाव में दम दिखाओ वरना बाहर होंगे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें