फोटो गैलरी

Hindi News गोरखपुर-8-सावित्री बाई फुले ‘साइकिल’ बनी ‘वसूली’ योजना

गोरखपुर-8-सावित्री बाई फुले ‘साइकिल’ बनी ‘वसूली’ योजना

िवत्त िवहीन िवद्यालयों पर िबना वसूली के नहीं दी जाती हैं साइकिलेंछात्राएं प्रशासन से कर चुकी हैं िशकायतएक साइकिल के बदले िलए जाते हैं 500 रुपएगोरखपुर। आशीष श्रीवास्तवमुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी...


गोरखपुर-8-सावित्री बाई फुले ‘साइकिल’ बनी ‘वसूली’ योजना
Mon, 12 Dec 2011 12:45 AM
ऐप पर पढ़ें

िवत्त िवहीन िवद्यालयों पर िबना वसूली के नहीं दी जाती हैं साइकिलेंछात्राएं प्रशासन से कर चुकी हैं िशकायतएक साइकिल के बदले िलए जाते हैं 500 रुपएगोरखपुर। आशीष श्रीवास्तवमुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी सािवत्री बाई फुले साइकिल योजना िशक्षा िवभाग और छात्राओं के िलए िसरदर्द बनती जा रही है। अिधकतर िवत्त िवहीन िवद्यालयों में साइकिल के बदले छात्राओं से धन उगाही की जा रही है। छात्राओं का आरोप है कि साइकिलें िवद्यालय में काफी पहले ही आ चुकी हैं िफर भी नहीं दी जा रही हैं। एक छात्रा ने नाम न छापने के अनुरोध पर बताया कि साइकिल के बदले पांच सौ रुपए की मांग की जा रही है। 2008 में मायावती ने िनर्धन पिरवार की छात्राओं को आिर्थक मदद देने और आगे की पढ़ाई जारी रख सके इसके िलए सािवत्री बाई फुले योजना के तहत एक साइकिल और 15 हजार का चेक देने की योजना लागू की थी। इसके तहत गोरखपुरजिंले की करीब 30 हजार छात्राएं अब तक लाभािन्वत हो चुकी हैं। लेकिन कुछ िवत्त िवहीन िवद्यालयों ने इस योजना को ‘वसूली’ योजना बना रखा है। िबना पैसे के साइकिल िमल जाए, ऐसा सम्भव ही नहीं। वर्ष 2011-12 के िलए करीब 15 हजार छात्राएं इस योजना के िलए पात्र िमली हैं। िशक्षा िवभाग के अनुसार इस िवत्तीय वर्ष के दौरान अब तक पांच हजार छात्राओं को साइकिल दी जा चुकी है।जिंले में करीब 150 िवत्त िवहीन िवद्यालय हैं और यहीं से सर्वािधक छात्राएं पात्र पाई जाती हैं। इसी का लाभ उठाकर िवद्यालय प्रबंधन छात्राओं से वसूली में लग गया है। छात्राओं ने जब इसकी िशकायत िशक्षा िवभाग के अिधकािरयों से की तो िवभाग ने तुरंत एक टीम बनाकर जांच बैठा दी।जिंला िवद्यालय िनरीक्षक पीके िद्ववेदी का कहना है कि िवद्यालयों में साइकिल के बदले वसूली हो रही है। हालांकि इसकी अभी आिधकािरक पुिष्ट नहीं हुई, िसर्फ छात्राओं और कुछ िशक्षकों की िशकायतों के आधार पर जांच कराई जा रही है। 30 फीसदी ही साइकिलें बंटींसूत्रों के अनुसारजिंले के करीब 150 िवत्त िवहीन िवद्यालयों में अब तक 30 फीसदी छात्राओं को साइकिल िवतिरत की गई है जबकि िवभाग ने सभी िवद्यालयों को करीब 90 फीसदी साइकिल भेजी जा चुकी है। यह िस्थित तब है जब डीएम संजय कुमार ने सभी िवद्यालयों के प्रधानाचार्यो को िनर्देश िदए थे कि 100 फीसदी साइकिल िवतरण सुिनिश्चत कराएं।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें