फोटो गैलरी

Hindi Newsयूनियन ने पूरी बकाया राशि मांगी

यूनियन ने पूरी बकाया राशि मांगी

रांची। यूनियन प्रतिनिधियों ने वेतन समझौता लंबित रहने की तिथि से ही भत्ता की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग रखी है। कामगारों का वेतन समझौता जुलाई 11 से लागू है। अब तक समझौता होने के बाद होने...

यूनियन ने पूरी बकाया राशि मांगी
Mon, 12 Dec 2011 12:45 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची। यूनियन प्रतिनिधियों ने वेतन समझौता लंबित रहने की तिथि से ही भत्ता की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग रखी है। कामगारों का वेतन समझौता जुलाई 11 से लागू है। अब तक समझौता होने के बाद होने वाली जेबीसीसीआइ की बैठक में भत्तों की वृद्धि तय की जाती है। भुगतान की तिथि उसी के आसपास रखी जाती है। इससे कामगारों को हजारों रुपए का नुकसान होता है। बैठक में एसएलयू और एसएलपी पर कोई चर्चा नहीं हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें