फोटो गैलरी

Hindi Newsशनिवार को 397 खिलाड़ियों ने दिया टेस्ट

शनिवार को 397 खिलाड़ियों ने दिया टेस्ट

ताऊ देवीलाल स्टेडियम में चल रहे स्पैट 2012 में दूसरे दौर का ट्रायल जारी है। शनिवार को पटौदी ब्लॉक के खिलाड़ियों का टेस्ट...

शनिवार को 397 खिलाड़ियों ने दिया टेस्ट
Sat, 10 Dec 2011 09:39 PM
ऐप पर पढ़ें

ताऊ देवीलाल स्टेडियम में चल रहे स्पैट 2012 में दूसरे दौर का ट्रायल जारी है। शनिवार को पटौदी  ब्लॉक के खिलाड़ियों का टेस्ट हुआ। जिसमें 397 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा गुड़गांव व सोहना ब्लॉक के जिन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाया था उन्होंने भी दांव आजमाया। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि रविवार को भी पटौदी ब्लॉक के खिलाड़ियों का ट्रायल होगा।

पहले वर्टिकल जंप का टेस्ट हुआ उसके बाद फ्लेक्सीबिलिटी टेस्ट, 30 मीटर स्प्रींट, मेडिसिन बाल, छह गुणा दस मीटर शटल रन, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप और सबसे आखिर में 800 मीटर रेस में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 800 मीटर रेस आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। खिलाड़ियों के जोश को देखते हुए खेल अधिकारी कुलविंदर सिंह ने रविवार को भी भारी संख्या में खिलाड़ियों के पहुंचने की उम्मीद जताई। स्पैट के दूसरे राउंड के लिए गुड़गांव जिले से कुल 3058 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है। जिसमें 901 लड़कियां शामिल हैं। जिले में चुने गए खिलाड़ियों में से सबसे अधिक 2103 खिलाडी गुड़गांव खंड से और सबसे कम 175 खिलाडी फरूखनगर खंड से चुने गए हैं। जिला के सोहना खंड से 408 खिलाड़ी और पटौदी खंड से 372 खिलाडी चुने गये हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें