फोटो गैलरी

Hindi Newsडाकघर के ग्राहक भी करेंगे अब एटीएम का प्रयोग

डाकघर के ग्राहक भी करेंगे अब एटीएम का प्रयोग

बैंक ग्राहकों की तर्ज पर अब शीघ्र ही डाकघर के खाताधारी अपने रुपयों की निकासी ऑटोमेटेड टेलरिंग मशीन (एटीएम) की सहायता से कर...

डाकघर के ग्राहक भी करेंगे अब एटीएम का प्रयोग
Sat, 10 Dec 2011 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

बैंक ग्राहकों की तर्ज पर अब शीघ्र ही डाकघर के खाताधारी अपने रुपयों की निकासी ऑटोमेटेड टेलरिंग मशीन (एटीएम) की सहायता से कर सकेंगे। डाक सेवा उत्तरी क्षेत्र मुजफ्फरपुर के निदेशक विवेक कुमार दक्ष ने शनिवार को यहां बताया कि खाताधारकों की सुविधा के लिए विभाग की ओर से एटीएम सेवा शुरू करने की योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है।

इस सेवा के वर्ष 2012 में शुरू होने की पूरी संभावना है। उन्होंने आशा जताई कि इससे जहां एक ओर खाताधारियों को अपने रुपए की निकासी के लिए अब लंबी-लंबी कतारों में लगने से निजात मिलेगी, वहीं दूसरी ओर डाककर्मियों को भी काफी फायदा होगा।

दक्ष ने बताया कि पोस्टल विभाग जिले में लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है और इसके लिए डाकघरों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। उन्होंने डाकघरों के कंप्यूटीकरण योजना की चर्चा करते हुए कहा कि उत्तरी राज्य के डाकघरों के कंप्यूटीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है और शीघ्र ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें