पटना(हि.ब्यू.)। शिक्षा मंत्री पी.के.शाही ने शुक्रवार को विधान परिषद में कहा कि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नवनियोजित महिला शिक्षिकों के लिए विशेष अवकाश का प्रावधान किया गया है। प्रो.नवल किशोर यादव के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि महिला शिक्षकों को महीने में दो दिन विशेष अवकाश दिया जाए, विभाग इसको सुनिश्चित करेगा।
वहीं केदानाथ पाण्डेय के तारांकित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि करीब 975 उत्क्रमित मध्य विद्यालय है। केन्द्र सरकार ने इन विद्यालयों की आधारभूत संरचना व सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृति दी है। इसके तहत 300 विद्यालय के सृदृढ़ीकरण के लिए टेंडर हो चुका है और दिसंबर में कम से कम 300 और विद्यालयों के लिए टेंडर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण आदि की कार्रवाई इसी वित्तीय वर्ष में की जाएगी।