फोटो गैलरी

Hindi Newsएथलेटिक्स चैंपियनशिप की रंगारंग शुरुआत

एथलेटिक्स चैंपियनशिप की रंगारंग शुरुआत

गाजियाबाद। हमारे संवाददाता। हरसांव पुलिस लाइन में 57वीं यूपी स्टेट विद्यालयीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप की गुरुवार को रंगारंग तरीके से शुरुआत हो गई। प्रतियोगिता के पहले दिन वाराणसी के खिलाडिम्यों का दबदबा...

एथलेटिक्स चैंपियनशिप की रंगारंग शुरुआत
Fri, 09 Dec 2011 01:17 AM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। हमारे संवाददाता। हरसांव पुलिस लाइन में 57वीं यूपी स्टेट विद्यालयीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप की गुरुवार को रंगारंग तरीके से शुरुआत हो गई। प्रतियोगिता के पहले दिन वाराणसी के खिलाडिम्यों का दबदबा रहा। यहां के खिलाडिम्यों ने 5 हजार मीटर, 3 हजार, 800 व 600 मीटर रेस में प्रथम स्थान हासिल किया। लांग जंप, शॉटपुट, जेवलिन थ्रो के फाइनल में भी डंका बजाया।

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि डीएम शशि भूषण, ज्वाइंट डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा मेरठ मंडल मंजू सिंह व डिप्टी डायरेक्टर मंजू शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। समारोह में चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले 19 मंडलों के 2 हजार खिलाडिम्यों व स्कूल बैंड्स ने मार्चपास्ट में हिस्सा लिया। डीएम ने मार्चपास्ट की सलामी ली।

स्टेट चैंपियन संदीप कुमार व ज्योति ने खेलों की मशाल को डीएम शशि भूषण को सौंपा। उन्होंने मशाल को प्रज्ज्वलित किया। इसके साथ ही चैम्पियनशिप की शुरुआत हो गई। इसके बाद जीजीआईसी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व सर छोटूराम कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। फिर गुरुनानक, सुशीला सहित तमाम कॉलेजों की छात्रों ने कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट दीपेंद्र चौधरी, प्रतियोगिता संयोजक डीआईओएस डा. केएल वर्मा, मार्शल ऑफ मीट नरेंद्र शर्मा, प्रिसिंपल केवी सिंह, सतीश चंद्र शर्मा, एसएस वरुण, बबलू सिंह, तरुणा त्यागी, मंजीत कसाना आदि उपस्थित थे।

वाराणसी के खिलाडिम्यों का रहा दबदबायूपी स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन सुबह के सेशन 5 हजार, 3 हजार, 600 व 800 मीटर रेस के साथ हाई जम्प, शॉट पुट, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो के मुकाबले हुए। सीनियर, जूनियर व सब जूनियर गर्ल्स-ब्वॉयज कैटेगरी में हुए मुकाबलों में वाराणसी के खिलाड़ी सब पर भारी रहे। दोपहर दो बजे के बाद लॉंग जम्प, हाई जम्प, शॉटपुट, डिस्कस हेमर, 100 मीटर व 400 मीटर रेस के हीट मुकाबलों में क्रमश: वाराणसी, मिर्जापुर व इलाहाबाद के खिलाड़ी आगे रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें