फोटो गैलरी

Hindi Newsमंदी की मार

मंदी की मार

महंगाई तेजी से बढ़ी, जिससे खान-पान की कई चीजों के दाम बढ़ गए। आम आदमी, जिसकी औसत तन्ख्वाह 20 हजार है, की जिंदगी पर गंभीर असर...

मंदी की मार
Wed, 07 Dec 2011 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

थाली से कम हो गये कई आइटम
महंगाई तेजी से बढ़ी, जिससे खान-पान की कई चीजों के दाम बढ़ गए। आम आदमी, जिसकी औसत तन्ख्वाह 20 हजार है, की जिंदगी पर गंभीर असर पड़ा। उसकी थाली से कई आइटम घट गए। मसलन पहले जहां सप्ताह में दो दिन नॉनवेज बनता था, अब एक बार ही बनने लगा। पहले एक लीटर दूध की खपत थी तो अब तीन पाव दूध से काम चलाना पड़ रहा है। पनीर और मिठाई का सेवन भी पहले से कम हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें