फोटो गैलरी

Hindi News मेड ब्यूरो के नाम पर हजारों की ठगी

मेड ब्यूरो के नाम पर हजारों की ठगी

-सूर्यनगर में मेड रखने के नाम वसूल लिए रुपए -पीडिम्त ने दी पुलिस को तहरीर, जांच शुरू की ट्रांस हिंडन। वरिष्ठ संवाददाता। अगर आप पेपरों में आने वाले पैम्फलेट को देखकर मेड या सर्वेट रखने की सोच रहे हों,...


मेड ब्यूरो के नाम पर हजारों की ठगी
Wed, 07 Dec 2011 01:06 AM
ऐप पर पढ़ें

-सूर्यनगर में मेड रखने के नाम वसूल लिए रुपए -पीडिम्त ने दी पुलिस को तहरीर, जांच शुरू की ट्रांस हिंडन। वरिष्ठ संवाददाता। अगर आप पेपरों में आने वाले पैम्फलेट को देखकर मेड या सर्वेट रखने की सोच रहे हों, तो सावधान हो जाएं। कहीं ऐसा न हो कि कोई आपको ठगी का शिकार बना ले। ऐसा ही मामला सूर्यनगर में आया है, जहां व्यक्ति से मेड देने के नाम ठगी की गई। पीडिम्त व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दे दी है। सूर्य नगर डी 6 निवासी डा. एस एस कलशी ने एक दिन पेपर में मेड ब्यूरो को एक पैम्फलेट देखा। इसमें दिए नंबर पर फोन लगाया। दूसरी ओर से फोन उठाने वाले व्यक्ति ने अगले दिन मेड भेजने की बात कही। दूसरे दिन एक व्यक्ति जिसने अपना नाम विक्की बताया। अपने साथ सीमा नामक युवती को लेकर आया था। उसने बताया कि यह मेड का काम करेगी। इसके बाद उसने साढ़े सत्रह हजार रुपए की मांग की। काफी बहस के बाद 8 हजार रुपए देने को तैयार हो गए। इसके बाद अगले दिन युवती बगैर बताए चली गई। मेड ब्यूरो पर संपर्क करने पर पीडिम्त के रुपए वापस नहीं किए गए। इस संबंध में सूर्य नगर पुलिस चौकी पर तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।-------------ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें