फोटो गैलरी

Hindi Newsचेक डैम का हश्र जानेगा निदेशालय

चेक डैम का हश्र जानेगा निदेशालय

रांची, संवाददाता। कृषि विभाग का भूमि संरक्षण निदेशालय चल रही चेकडैम योजना का हश्र जानेगा। इसके तहत योजना का मूल्यांकन किसी तीसरी एवं स्वतंत्र एजेंसी से कराने का निर्णय लिया गया है। पहली बार विभाग की...

चेक डैम का हश्र जानेगा निदेशालय
Wed, 07 Dec 2011 12:03 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची, संवाददाता। कृषि विभाग का भूमि संरक्षण निदेशालय चल रही चेकडैम योजना का हश्र जानेगा। इसके तहत योजना का मूल्यांकन किसी तीसरी एवं स्वतंत्र एजेंसी से कराने का निर्णय लिया गया है।

पहली बार विभाग की कोई इकाई अपनी योजना का स्वतंत्र रूप से मूल्यांकन करा रही है। इसके लिए निकाली गई निविदा के आलोक में नौ राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संस्था ने आवेदन दिया है। एक पखवाड़ा में एजेंसी का चयन कर काम सौंपा जायेगा। मूल्यांकन के दौरान एजेंसी निर्माण की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी करेगी।

निदेशालय ने पिछले दो साल में राज्यभर में 943 चेक डैम बनाये हैं। चालू वित्त वर्ष में 760 चेक डैम बनाये जा रहे हैं।’ उद्देश्य की पूर्ति जानेगी’ निर्माण की गुणवत्ता देखेगी’ डैम की सिंचाई क्षमता जानेगी’ लाभुक किसानों की राय जानेगी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें