फोटो गैलरी

Hindi Newsबर्ड फ्लू के मद्देनजर एसएसबी सतर्क

बर्ड फ्लू के मद्देनजर एसएसबी सतर्क

नेपाल में बर्ड फ्लू फैलने की खबरों के बाद बरेली मंडल के पीलीभीत जिले से सटी सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) भी सतर्क हो गया...

बर्ड फ्लू के मद्देनजर एसएसबी सतर्क
Mon, 05 Dec 2011 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल में बर्ड फ्लू फैलने की खबरों के बाद बरेली मंडल के पीलीभीत जिले से सटी सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) भी सतर्क हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि नेपाल में बर्ड फ्लू संक्रमण के मद्देनजर सतर्क हुए एसएसबी ने स्वास्थ्य विभाग की हिदायत पर इस पड़ोसी देश से मुर्गे-मुर्गियां लाए जाने पर पाबंदी लगा दी है और इसके लिये सरहदी रास्तों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

इस बीच, पीलीभीत के पशु चिकित्साधिकारी मोहम्मद अहमद ने बताया कि क्षेत्र में बर्ड फ्लू का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। हालांकि इसके लिये एसएसबी से कहा गया है कि वह नेपाल से मुर्गे-मुर्गियों को भारत में नहीं लाने दे। उन्होंने लोगों को प्रवासी पक्षियों का शिकार नहीं करने की सलाह देते हुए कहा कि इन परिंदों से भी बर्ड फ्लू हो सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें