फोटो गैलरी

Hindi Newsयूपी और रेलवे की टीम बहाएंगी पसीना

यूपी और रेलवे की टीम बहाएंगी पसीना

 गाजियाबाद। हमारे संवाददाता। छह दिसंबर से खेले जाने वाले रणजी एलीट ग्रुप के मैच में खेलने के लिए उत्तर प्रदेश की टीम गाजियाबाद पहुंच गई है। जबकि रेलवे की टीम रविवार सुबह तक यहां पहुंचेगी। दोनों...

यूपी और रेलवे की टीम बहाएंगी पसीना
Sun, 04 Dec 2011 12:54 AM
ऐप पर पढ़ें

 गाजियाबाद। हमारे संवाददाता। छह दिसंबर से खेले जाने वाले रणजी एलीट ग्रुप के मैच में खेलने के लिए उत्तर प्रदेश की टीम गाजियाबाद पहुंच गई है। जबकि रेलवे की टीम रविवार सुबह तक यहां पहुंचेगी। दोनों टीमें रविवार को करीब दो बजे से अभ्यास करेंगी। रेलवे की टीम वैशाली सेक्टर-4 स्थित होटल वैशाली इन में ठहरेगी। आयोजक संस्था गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए ) के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने बताया कि टीम गाजियाबाद पहुंच गई है। दोपहर में टीम कोच ज्ञानेन्द्र पांडेय एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मोहन मीकिंस ग्राउंड का मौका मुआयना किया। चारों पिच दो सपाट और दो घासयुक्त पिच को उन्होंने देखा। उनके साथ जीसीए चेयरमैन उमेश चौपड़ा, सचिव मनोज मांकड़ आदि भी थे। यूपी बनाम रेलवे के बीच 6 दिसंबर से रणजी मैच होना है। मैच में भाग लेने वाली यूपी की टीम शनिवार को गाजियाबाद पहुंच गई। मैनेजर आशीष विष्टन जैदी, टीम कोच ज्ञानेन्द्र पांडेय और पहली बार नियुक्त किए गए बल्लेबाजी कोच रिजवान शमशाद के नेतृत्व में टीम गाजियाबाद पहुंची है। टीम को इसबार ट्रांस हिंडन स्थित पंच सितारा होटल कंट्री इन में ठहरने की व्यवस्था है। रेलवे की टीम भी ट्रांस हिंडन के वैशाली स्थित होटल वैशाली इन में ठहरेगी। पहले रेलवे के लिए मुकु ट रीजेंसी, वसुंधरा में ठहरने की व्यवस्था थी।-------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें