फोटो गैलरी

Hindi Newsहावड़ादिल्ली रेलमार्ग पर यातायात प्रभावित

हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर यातायात प्रभावित

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शुक्रवार को पटरी टूट जाने से व्यस्त हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर रेलगाडियों की आवाजाही पर असर पड़ा...

हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर यातायात प्रभावित
Fri, 02 Dec 2011 02:18 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शुक्रवार को पटरी टूट जाने से व्यस्त हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर रेलगाडियों की आवाजाही पर असर पड़ा है। इटावा स्टेशन के पास आज सुबह अप ट्रैक की पटरी टूटने की जानकारी के बाद रेलगाडियों को डाउन ट्रैक से गुजारा जा रहा है।

एक ही ट्रैक पर अप-डाउन दोनों की रेलगाडियों की आवाजाही से परिचालन प्रभावित हुआ है। गोमती, मगध, कालका, तूफान, और रीवा-दिल्ली एक्सप्रेस सहित अन्य रेलगाडियों पर इसका असर पड़ा है।

इटावा के स्टेशन अधीक्षक पी.के.कमल ने बताया कि रेल कर्मचारियों द्वारा पटरी की मरम्मत का काम जारी है। उन्होंने कहा कि पटरी को दुरुस्त कर जल्दी ही अप ट्रैक पर रेल यातायात सुचारू कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें