फोटो गैलरी

Hindi Newsबोर्ड 15 रुपए में बांटेगा सीएफएल

बोर्ड 15 रुपए में बांटेगा सीएफएल

रांची। मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के उपभोक्ताओं को 15 रुपये प्रति दर से सीएफएल बल्व उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। बिजली की बचत हेतु सीएफएल के उपयोग को बढ़ावा देने के...

बोर्ड 15 रुपए में बांटेगा सीएफएल
Thu, 01 Dec 2011 01:17 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची। मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के उपभोक्ताओं को 15 रुपये प्रति दर से सीएफएल बल्व उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। बिजली की बचत हेतु सीएफएल के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बचत लैम्प योजना के क्रियान्वयन झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड अपने रोलिंग फंड से कराएगा। नोडल एजेंसी के रूप में विद्युत बोर्ड रहेगा, जिसमें पंचायतों एवं शहरी निकायों की सहायता ली जाएगी। घरेलू ग्रामीण, कुटीर ज्योति (बीपीएल) एवं घरेलू ग्रामीण (एपीएल) को दो-दो एवं अन्य घरेलू (शहरी) उपभोक्ताओं को चार-चार सीएफएल बल्व 15 रुपये की दर से उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम ने ज्रेडा और नवीकरणीय ऊर्जा स्र्ोतों से संबंधित विभिन्न योजनाओं के लिए 35 करोड़ रुपये कार्य योजना की स्वीकृति दी है। यह राशि अनुदान स्वरूप दी जाएगी। विद्युत बोर्ड को संचरण हेतु विभिन्न योजनाओं के लिए 220.97 करोड़ की कार्य योजना को स्वीकृत दी गई। मुख्यमंत्री ने त्वरित विद्युत विकास एवं सुधार कार्यक्रम पार्ट ए के अंतर्गत 30 योजनाओं के लिए कुल 225.72 करोड़ की योजना के विरुद्ध वित्तीय वर्ष 2011-12 में तय राशि 65 करोड़ के अंतर्गत 37.26 करोड़ की राशि विद्युत बोर्ड को देने का आदेश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें