अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमतों में गिरावट के बाद सार्वजानिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 65 पैसे प्रति लीटर कम करने का ऐलान किया है। स्थानीय टैक्स जोड़कर पेट्रोल की कीमतों में 78 पैसे की कमी की गई है।
शुरुआत में एक रुपये से ज्यादा की कटौती का अनुमान था। लेकिन पिछले दो दिनों में वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट से तेल कंपनियों ने 78 पैसे प्रति लीटर दाम कम करने की घोषणा की है। हालांकि कंपनियों का डीजल, केरोसिन और एलपीजी पर नुकसान बढ़ता जा रहा है।