फोटो गैलरी

Hindi Newsश्रीलंकाई टीम में थरंगा, फर्नांडो, और मलिंगा की वापसी

श्रीलंकाई टीम में थरंगा, फर्नांडो, और मलिंगा की वापसी

सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा सहित मध्यम गति के गेंदबाज दिलहारा फर्नांडो और लसिथ मलिंगा की पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के साथ खेली जाने वाली आगामी सीरीज के लिए श्रीलंका की एकदिवसीय टीम में वापसी हुई...

श्रीलंकाई टीम में थरंगा, फर्नांडो, और मलिंगा की वापसी
Wed, 02 Nov 2011 02:29 PM
ऐप पर पढ़ें

सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा सहित मध्यम गति के गेंदबाज दिलहारा फर्नांडो और लसिथ मलिंगा की पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के साथ खेली जाने वाली आगामी सीरीज के लिए श्रीलंका की एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है।

श्रीलंका और पाकिस्तानी टीम के बीच पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 11 नवम्बर को दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। श्रीलंकाई टीम टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे है। पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था जबकि दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी वहीं तीसरा और अंतिम टेस्ट गुरुवार से शारजहां में खेला जाएगा।

वेबसाइट 'क्रिक इंफो डॉट कॉम' के मुताबिक, एकदिवसीय सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम से बल्लेबाज थरंगा परानाविताना, लाहिरू थिरिमाने, बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ और अजंथा मेंडिस को बाहर रखा गया है।

श्रीलंका की 15 सदस्यीय एकदिवसीय टीम इस प्रकार है : तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), उपुल थरंगा, माहेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, जीवन मेंडिस, कोसाला कुलासेकरा, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, धम्मिका प्रसाद, सीकूगे प्रसन्ना, दिमुथ करुनारत्ने, दिलहारा फर्नांडो और सूरज रणदीव।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें