फोटो गैलरी

Hindi Newsएचडीएफसी का तिमाही शुद्ध लाभ 20 फीसदी बढ़ा

एचडीएफसी का तिमाही शुद्ध लाभ 20 फीसदी बढ़ा

देश के सबसे बड़े आवासीय ऋणदाता हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन (एचडीएफसी) ने सोमवार को कहा कि 30 सितम्बर को समाप्त तिमाही में उसे शुद्ध लाभ में 20.2 फीसदी की वृद्धि...

एचडीएफसी का तिमाही शुद्ध लाभ 20 फीसदी बढ़ा
Mon, 17 Oct 2011 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के सबसे बड़े आवासीय ऋणदाता हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन (एचडीएफसी) ने सोमवार को कहा कि 30 सितम्बर को समाप्त तिमाही में उसे शुद्ध लाभ में 20.2 फीसदी की वृद्धि हुई। कम्पनी को कुल 970.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।

कम्पनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि इस अवधि में संचालन से हुई आय पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 40.2 फीसदी बढ़कर 4,077.5 करोड़ रुपये हुई।

इसी अवधि में निवेश की बिक्री से हुआ लाभ भी पिछले साल की समान अवधि में इस मद में हुए लाभ की तुलना में 47.5 फीसदी बढ़कर 87 करोड़ रुपये हुआ।

कम्पनी का ऋण खाता इस अवधि में बढ़कर 1,26,992 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,06,287 करोड़ रुपये था।

कम्पनी के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केकी मिस्त्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस अवधि में उसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.3 फीसदी दर्ज किया गया।

केकी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक फिर एक बार मुख्य दरों में 25 आधार अंकों की वृद्धि कर सकता है। उन्होंने हालांकि कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा मुख्य दरों में लगातार वृद्धि करने का ऋणदाता के सम्पत्ति की गुणवत्ता पर कोई असर नहीं हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें