फोटो गैलरी

Hindi Newsगांव की सैर जैसा दस्तकार मेला

गांव की सैर जैसा दस्तकार मेला

क्राफ्ट म्यूजियम के द्वारा आयोजित दस्तकार मेले के उन्नीसवें संस्करण ने दिल्लीवासियों को दीवाना बना दिया है। इस साल का यह दस्तकार उत्सव ऊंट और प्राकृतिक आश्चर्यों पर केंद्रित...

गांव की सैर जैसा दस्तकार मेला
Fri, 14 Oct 2011 12:04 PM
ऐप पर पढ़ें

यूं तो राजधानी में विभिन्न तरह के आयोजन होते रहते हैं लेकिन यहां होने वाले दस्तकार मेले में आप इंज्वायमेंट के साथ ढेरों ऐसी चीजें देख सकते हैं जिनको देखना सामान्यत: दिल्ली में तो मुनासिब नहीं होता वो चाहे फड़ पेंटिंग हो या ऊंट से जुड़े विशेष प्रोडक्ट

क्राफ्ट म्यूजियम के द्वारा आयोजित दस्तकार मेले के उन्नीसवें संस्करण ने दिल्लीवासियों को दीवाना बना दिया है। इस साल का यह दस्तकार उत्सव ऊंट और प्राकृतिक आश्चर्यों पर केंद्रित है। थीम के साथ चलते हुए यहां उपलब्ध अधिकतर वस्तुएं ऊंट से प्रभावित हैं। जिसमें ऊंट दूध और गोबर से बनी आश्चर्यजनक वस्तुएं शामिल हैं। दिल्ली के एक एनजीओ दस्तकार के अध्यक्ष लैला तैय्यब जी के अनुसार इस साल कई कलाकार समूहों ने बेहद नए और वास्तविक भारतीय कलात्मक नमूनों को पेश किया है। ऊंट से जुड़े विशेष उत्पादों के अलावा नयी कलात्मक अजरख प्रिंट और बांधनी प्रिंट शामिल हैं। दस्तकार मेला लगभग बाईस राज्यों के कलाकारों और उनके कला को प्रोत्साहित करता है। राजधानी में हर वर्ष आयोजित किया जाने वाला यह मेला देश भर के कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन का मौका देता है। इस बार का यह मेला सिर्फ खरीद पर ही केंद्रित नहीं है। यहां एक क्राफ्ट वर्कशॉप चल रहा है, जहां दर्शक खुद अपनी वस्तुएं बना सकते हैं और घर ले जा सकते हैं। आयोजित किये जाने वाले वर्कशॉप में से कुछ बीड्स के उत्पाद, सांङी क्राफ्ट, टोकरी बुनाई, कागज के उत्पाद, पेंटिंग, टेराकोटा पोटरी और यहां तक की फड़ पेंटिंग शामिल हैं। वर्क शॉप के अलावा यहां पर कई कलाकार अपनी बेहतरीन कलाकारी का प्रदर्शन कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के अखिल कुमार चटाई की बुनाई का प्रदर्शन कर रहें हैं वहीं कश्मीर की किरण एम्ब्रॉयडरी का प्रदर्शन कर रहीं हैं।

साथ ही आल इंडिया आर्टिस्टस वेल्फयेर एसोसिएसन देश भर की कलाकारों पर बनी डॉक्यूमेंट्री का भी प्रदर्शन कर रहा है। मेले में थियेटर वर्क शॉप और स्ट्रीट प्ले एक विशेष आकर्षण हैं। राजस्थानी तथा हैदराबादी खाने पर विशेष रूप से केंद्रित मेले की जलपान व्यवस्था खाना खाने के शौकीनों के लिए उबने की कोई वजह नहीं छोड़ती है।    

खास आकर्षण
देश भर के विभिन्न लोक कलाकारों का प्रदर्शन, बाबूजी की फड़, राजस्थान की फड़ पेंटिंग, बीन वादकों का सगीत कार्यक्रम, थियेटर दिन भर चलने वाले वर्कशॉप

विशेष जानकारी

क्या: दस्तकार नेचर मेला
कहां: क्राफ्ट म्युजियम, भैरों मार्ग,

प्रगति मैदान
कब: 8-19 अक्तूबर
करीबी मेट्रो स्टेशन: प्रगति मैदान
(ब्ल्यू लाइन पर)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें