फोटो गैलरी

Hindi News5 भारतीय शहरों में नोबेल विरासत की झलक

5 भारतीय शहरों में नोबेल विरासत की झलक

देश के पांच शहरों में नोबेल पुरस्कार और उससे जुड़े इतिहास से आम लोगों को परिचित कराने के लिए 15 से 23 अक्टूबर तक रोडशो...

5 भारतीय शहरों में नोबेल विरासत की झलक
Thu, 13 Oct 2011 03:56 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के पांच शहरों में नोबेल पुरस्कार और उससे जुड़े इतिहास से आम लोगों को परिचित कराने के लिए 15 से 23 अक्टूबर तक रोडशो होगा। इस दौरान 25 कार्यक्रम होंगे, जो इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से जुड़ी संस्कृति, कला और नवाचार से परिचित कराएंगे।

इस साल के 'नोबेल मेमोरियल वीक' का विषय 'रचनात्मकता एवं नवाचार' है। इसके तहत दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद और पुणे में कार्यक्रम होंगे।

स्वीडन के राजदूत लार्स ओलोफ लिंडग्रेन ने बताया, ''स्वीडन दूतावास बीते पांच साल से इस सप्ताह का वार्षिक आयोजन करता है। इसमें स्वीडन के मूल्यों के सम्बंध में बताया जाता है। साल-दर-साल यह आयोजन न केवल मजबूत होता जा रहा है, बल्कि एक अधिक सुनिश्चित आकार भी लेता जा रहा है।''

उन्होंने बताया, ''इस साल का विषय 'नवाचार के लिए रचनात्मकता व विकास' है। मुझे उम्मीद है कि इस साल के इस विषय से दोनों देशों के फायदे के लिए रचनात्मकता बढ़ाने के लिए उनके बीच सहयोग और बढ़ेगा।''

नोबेल पुरस्कार से जुड़ी यादों का संग्रह 'नोबेल मेमोरियल वॉल' इस पुरस्कार के इतिहास को आम लोगों तक ले जाएगी। दिल्ली के राजीव चौक पर 17 अक्टूबर से इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी 'नोबेल मेमोरियल वॉल' का आयोजन होगा।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें