मेन्यू में इनोवेशन और खुशियों को जगह मिल गयी जब शेफ कुणाल ने शेफ पंकज के शो ‘शो शेफ पंकज का जायका’ में उनके किचेन में प्रवेश किया।
वर्तमान होस्ट और मास्टरशेफ सीजन 1 के विजेता साथ आये और खोज करने के विशेषज्ञ शेफ पंकज के साथ मिलकर कुछ एक्सक्लूसिव डिश बनाये।
पाक कला के दोनों विशेषज्ञ कुछ सबसे बेहतरीन व्यंजन बनाने के लिये साथ हुए थे। उन्होंने एक साथ उपमा-ए-खास, शान-ए-गोश्त और गुलाब जामुन चीज केक बनाया और हर व्यंजन के बनाने में एकदम अलग और अद्वितीय तरीका अपनाया।