फोटो गैलरी

Hindi Newsअमला बने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान

अमला बने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के साथ इस महीने खेली जाने वाली एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज और ट्वेंटी-20 मैचों के लिए सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी सौंपी गई...

अमला बने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान
Tue, 04 Oct 2011 10:40 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के साथ इस महीने खेली जाने वाली एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज और ट्वेंटी-20 मैचों के लिए सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी सौंपी गई है। 

वेबसाइट 'ईएसपीएन क्रिक इंफो डॉट कॉम' के मुताबिक, ट्वेंटी-20 मैचों के लिए घोषित 14 सदस्यीय टीम में बल्लेबाज रिचर्ड लेवी नया चेहरा हैं। अनुभवी हरफनमौला जाक कैलिस और मुख्य तेज गेंदबाज डेल स्टेन को ट्वेंटी-20 टीम से विश्राम दिया गया है जबकि विकेट कीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर की लम्बे समय बाद एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है।

लेवी इस समय चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में केप कोबराज़ टीम की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। लेवी ने चैम्पियंस लीग के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ27 गेंदों पर 43 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी। पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ लगभग छह महीने बाद घुटने की सर्जरी से उबरकर इस सीरीज में वापसी करेंगे। उन्हें ट्वेंटी-20 और एकदिवसीय दोनों टीमों में जगह दी गई है।

अमला को टीम के नियमित कप्तान अब्राहम डिविलियर्स की जगह कमान सौंपी गई है। डिविलियर्स इस समय अंगुली में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के साथ दो ट्वेंटी-20 मैच और तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज की शुरुआत 13 अक्टूबर को केप टाउन में खेले जाने वाले ट्वेंटी-20 मैच से होगी।

14 सदस्यीय एकदिवसीय टीम इस प्रकार है : हाशिम अमला (कप्तान), जोहान बोथा, मार्क बाउचर, ज्यां पॉल डय़ूमिनी, फाफ डय़ू प्लेसिस, इमरान ताहिर, जाक कैलिस, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, वायने पार्नेल, रोबिन पीटरसन, ग्रेम स्मिथ, डेल स्टेन और लोनवाबो त्सोत्सोबे।

14 सदस्यीय ट्वेंटी-20 टीम इस प्रकार है : हाशिम अमला (कप्तान), जोहान बोथा, ज्यां पॉल डय़ूमिनी, कोलिन इंग्रैम, हेनो कुन, रिचर्ड लेवी, डेविड मिलर, एल्बी मोर्कल, मोर्ने मोर्कल, वायने पार्नेल, रोबिन पीटरसन, ग्रेम स्मिथ, रस्टी थेरॉन और लोनवाबो त्सोत्सोबे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें