फोटो गैलरी

Hindi Newsटाटा मोटर्स की बिक्री सितंबर में 22 प्रतिशत बढ़ी

टाटा मोटर्स की बिक्री सितंबर में 22 प्रतिशत बढ़ी

टाटा मोटर्स की बिक्री सितंबर के दौरान 22 प्रतिशत बढ़ी और इस दौरान कंपनी ने 78,786 वाहनों की बिक्री की लेकिन उसकी छोटी कार नैनो की बिक्री में 47 प्रतिशत की गिरावट...

टाटा मोटर्स की बिक्री सितंबर में 22 प्रतिशत बढ़ी
Sat, 01 Oct 2011 03:43 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा मोटर्स की बिक्री सितंबर के दौरान 22 प्रतिशत बढ़ी और इस दौरान कंपनी ने 78,786 वाहनों की बिक्री की लेकिन उसकी छोटी कार नैनो की बिक्री में 47 प्रतिशत की गिरावट आई।

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल के सितंबर महीने में 64,668 कारों की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में कुल 26,319 सवारी वाहनों की बिक्री की जो पिछले साल के मुकाबले 10.22 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल सितंबर में इस खंड में 23,877 वाहनों की बिक्री की गई थी।

इस बीच, कंपनी की छोटी कार नैनो की बिक्री 47 प्रतिशत घटी। कंपनी ने कहा कि इस दौरान 2,936 नैनो बेची गई। कंपनी ने कहा कि इंडिका रेंज की बिक्री 64 प्रतिशत बढ़कर 10,282 कारों की रही। इसके अलावा इंडिगो कारों की बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 7,793 कारों की रही। सुमो, सफारी, आरिया और वेंचन की बिक्री 60 प्रतिशत बढ़कर 5,308 कार रही।

वाणिज्यिक वाहन खंड में कंपनी ने घरेलू बाजार में सितंबर के दौरान 46,247 वाहन बेचे जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 29 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल सितंबर में 35,734 वाहन बेचे गए।

कंपनी का निर्यात इस महीने 23 प्रतिशत बढ़ा और इस दौरान 6,220 वाहनों का निर्यात हुआ जबकि पिछले साल की समान अवधि में 5,057 वाहनों का निर्यात हुआ था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें