फोटो गैलरी

Hindi Newsगुम मोबाइल के IMEI पर ट्राई की सिफारिश जल्द

गुम मोबाइल के IMEI ब्लाक करने पर ट्राई की सिफारिश जल्द

दूरसंचासर नियामक ट्राई गुम या चोरीशुदा मोबाइल हैंडसेट के आईएमईआई (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) को ब्लाक करने के लिए जल्दी ही अपनी सिफारिशें...

गुम मोबाइल के IMEI ब्लाक करने पर ट्राई की सिफारिश जल्द
Wed, 28 Sep 2011 02:01 PM
ऐप पर पढ़ें

दूरसंचासर नियामक ट्राई गुम या चोरीशुदा मोबाइल हैंडसेट के आईएमईआई (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) को ब्लाक करने के लिए जल्दी ही अपनी सिफारिशें देगा।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चेयरमैन जे.एस. शर्मा ने कहा, मुझे लगता है कि हम अगले 15 से 20 दिन में इस दिशा में कदम उठा सकेंगे। ट्राई इस मामले पर 204 से काम कर रहा है और उसने दो नवंबर 2010 को परामर्श पत्र जारी किया था।

शर्मा ने कहा कि अक्टूबर महीना समाप्त होने से पहले, हम शिकायत निपटारा प्रणाली के बारे में व्यापक दिशानिर्देश जारी करेंगे और हम दूरसंचार उपभोक्ता शिकायत निगरानी प्रणाली तैयार कर रहे हैं जहां ट्राई उपभोक्ताओं की शिकायतों को पता लगाने में सक्षम होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें