फोटो गैलरी

Hindi News10,000 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा कमाएगा SBI

इस साल 10,000 करोड़ रुपए से अधिक मुनाफा कमा सकता है एसबीआई

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपए से अधिक का शुद्ध लाभ कमा सकता है। इसके लिए बैंक डूबते ऋणों पर सतत लगाम लगा रहा है और अपना कारोबार बढ़ा रहा...

इस साल 10,000 करोड़ रुपए से अधिक मुनाफा कमा सकता है एसबीआई
Sun, 18 Sep 2011 12:32 PM
ऐप पर पढ़ें

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपए से अधिक का शुद्ध लाभ कमा सकता है। इसके लिए बैंक डूबते ऋणों पर सतत लगाम लगा रहा है और अपना कारोबार बढ़ा रहा है।

भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि एसबीआई चालू वित्त वर्ष के दौरान 10,000 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ का लक्ष्य हासिल करने के लिए चौतरफा प्रयास कर रहा है।

बीते वित्त वर्ष में एसबीआई ने 8,265 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में हुए शुद्ध लाभ के मुकाबले 9.84 प्रतिशत कम है।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एसबीआई ने 1,584 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में करीब 46 प्रतिशत कम है। हालांकि बैंक को दूसरी तिमाही में 2,500 करोड़ रुपए शुद्ध लाभ होने की उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें