फोटो गैलरी

Hindi Newsगुजरात में ईमानदारी की राजनीति नष्ट कर रहा केंद्र: जेटली

गुजरात में ईमानदारी की राजनीति नष्ट कर रहा केंद्र: जेटली

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार गुजरात में ईमानदारी की राजनीति नष्ट करने की कोशिश कर रही...

गुजरात में ईमानदारी की राजनीति नष्ट कर रहा केंद्र: जेटली
Sat, 17 Sep 2011 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार गुजरात में ईमानदारी की राजनीति नष्ट करने की कोशिश कर रही है। जेटली ने कहा, ''गुजरात में ईमानदारी की राजनीति है। दूसरी ओर केंद्र में भ्रष्टाचार का वातावरण है।''

जेटली अहमदाबाद में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के उपवास स्थल पर बोल रहे थे। मोदी ने सद्भाव व शांति के लिए शनिवार को तीन दिवसीय उपवास शुरू किया।

जेटली ने कहा, ''एक तरफ जमीनी स्तर पर लोगों को सशक्त बनाने की कोशिश की जा रही है, तो दूसरी ओर संघीय ढांचे को नष्ट करने की कोशिशें की जा रही हैं।'' जेटली ने कहा कि केंद्र सरकार गुजरात में विकास केंद्रित सरकार के ठीक विपरीत है। केंद्र सरकार को जनविरोधी करार देते हुए जेटली ने कहा कि यह देश के संघीय ढांचे को कमजोर कर रही है।

जेटली ने पंजाब में शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन सरकार और तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम सरकार की भी प्रशंसा की। दोनों दल मोदी के उपवास का समर्थन कर रहे हैं। जेटली ने कहा, ''हमें इस बात का गर्व है कि जिन राज्यों के नेता यहां मौजूद हैं, वे राज्य तेजी से प्रगति कर रहे हैं। दूसरी ओर केंद्र में एक नेतृत्व विहीन सरकार है। गुजरात से इसकी तुलना कीजिए।''

जेटली ने पेट्रोल कीमत में वृद्धि के निर्णय को आम आदमी के खिलाफ बताया। उन्होंने सवाल किया, ''वे सौहार्द, सहानुभूति और करुणा की बात करते हैं, लेकिन केंद्र सरकार निर्णय किस तरह के लेती है?'' जेटली ने कहा, ''गुजरात ने भूकम्प, चक्रवाती तूफान, साम्प्रदायिकता का सामना किया, दुनिया ने इसकी अलोचना की। लेकिन मजबूत नेतृत्व ने इन तूफानों का मुकाबला किया और दुनिया का गुजरात आगमन शुरू हो गया।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें