फोटो गैलरी

Hindi Newsदबाव की रणनीति आजमा रहा है एफआईएच : हरेन्द्र

दबाव की रणनीति आजमा रहा है एफआईएच : हरेन्द्र

राष्ट्रीय हॉकी कोच हरेन्द्र सिंह ने कहा है कि विश्व संस्था ने ओलंपिक क्वालीफायर के पहले देश में हॉकी प्रशासन में सुधार करने के लक्ष्य से दबाव की रणनीति के तहत ऐसा किया...

दबाव की रणनीति आजमा रहा है एफआईएच : हरेन्द्र
Fri, 16 Sep 2011 12:19 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छीने जाने के कारण अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की कड़ी आलोचनाओं के बीच राष्ट्रीय हॉकी कोच हरेन्द्र सिंह ने कहा है कि विश्व संस्था ने ओलंपिक क्वालीफायर के पहले देश में हॉकी प्रशासन में सुधार करने के लक्ष्य से दबाव की रणनीति के तहत ऐसा किया है लेकिन उसे इतना कड़ा कदम नहीं उठाना चाहिए था।

हरेन्द्र ने इस मसले पर कहा कि मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि यह एफआईएच की दबाव की रणनीति है। वह स्पष्ट संदेश देना चाहता है कि भारत हॉकी प्रशासन पर लंबे समय से चले आ रहे विवाद का निपटारा जल्द से जल्द करे अन्यथा ओलंपिक की मेजबानी छिनने का भी खतरा आ सकता है।
 
उन्होंने साथ ही कहा कि एफआईएच को ऐसा कड़ा फैसला करने के पहले इंतजार करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि ऐसे हाहाकारी कदम उठाने की तुरंत कोई आवश्यकता थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें