फोटो गैलरी

Hindi Newsब्याज दर बढ़ने की आशंका, सेंसेक्स 24 अंक गिरा

ब्याज दर बढ़ने की आशंका, सेंसेक्स 24 अंक गिरा

एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच ब्याज दर बढ़ने की आशंका से संस्थागत और खुदरा निवेशकों की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को लगभग 24 अंक की गिरावट के साथ...

ब्याज दर बढ़ने की आशंका, सेंसेक्स 24 अंक गिरा
Fri, 26 Aug 2011 10:51 AM
ऐप पर पढ़ें

एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच ब्याज दर बढ़ने की आशंका से संस्थागत और खुदरा निवेशकों की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को लगभग 24 अंक की गिरावट के साथ खुला। यह लगातार तीसरा सत्र है जब सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गयी है।

तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 23.69 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,122.64 अंक पर खुला। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स करीब 352 अंक की गिरावट दर्ज की गयी है। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 5.10 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,834.50 अंक पर खुला।

कारोबारियों के अनुसार खाद्य मुद्रास्फीति में वृद्धि के मद्देनजर ब्याज दर बढ़ने की आशंका से बाजार धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा। इसके अलावा, एशियाई बाजारों में कमजोर रुख का असर भी बाजार पर पड़ा। खाद्य मुद्रास्फीति 13 अगस्त को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 9.80 प्रतिशत हो गयी जो इससे पूर्व सप्ताह में 9.03 प्रतिशत थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें