फोटो गैलरी

Hindi Newsटैक्स चोरी पर अमेरिकी हथकंडे से स्विटजरलैंड खफा

टैक्स चोरी पर अमेरिकी हथकंडे से स्विटजरलैंड खफा

स्विटजरलैंड ने अमेरिका द्वारा अमेरिकी कर चोरों के बारे में जानकारी के लिए उसके समक्ष (स्विटजरलैंड) रखी गई मांगों पर नाराजगी जताई...

टैक्स चोरी पर अमेरिकी हथकंडे से स्विटजरलैंड खफा
Tue, 23 Aug 2011 12:52 PM
ऐप पर पढ़ें

स्विटजरलैंड ने अमेरिका द्वारा अमेरिकी कर चोरों के बारे में जानकारी के लिए उसके समक्ष (स्विटजरलैंड) रखी गई मांगों पर नाराजगी जताई है।

स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति मिशेलीन काल्मी रे ने स्विस राजनयिकों के साथ एक बैठक में कहा कि अमेरिका ने जो मांगें रखी हैं उनमें से कुछ बेहद बेकार हैं। साथ ही ये मांगें ऐसी हैं जिनकी कानूनी तौर पर अनुमति नहीं है या फिर ये राजनीतिक दृष्टि से अनुचित हैं।

अमेरिका कई ऐसे स्विस बैंकों की जांच कर रहा है, जिन्होंने कथित तौर पर अमेरिकियों को आंतरिक राजस्व प्रणाली से छुपाकर धन रखने में मदद की है।

स्विटजरलैंड ने हाल में कर चोरी के खिलाफ जर्मनी के साथ नई कर संधि की है और वे ब्रिटेन के साथ भी इसे पूरा करने की प्रक्रिया में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें