फोटो गैलरी

Hindi Newsबांग्लादेश रेलवे का भारतीय कंपनी के साथ समझौता

बांग्लादेश रेलवे का भारतीय कंपनी के साथ समझौता

बांग्लादेश रेलवे ने रेल मार्गों की बहाली के लिए भारतीय कंपनी कालिंदी रेल निर्माण निगम लिमिटेड के साथ 1.50 करोड़ डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये...

बांग्लादेश रेलवे का भारतीय कंपनी के साथ समझौता
Fri, 19 Aug 2011 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

बांग्लादेश रेलवे ने रेल मार्गों की बहाली के लिए एक भारतीय कंपनी के साथ 1.50 करोड़ डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

बांग्लादेश रेलवे के महाप्रबंधक यूसुफ अली मृधा ने पत्रकारों को बताया कि यह समझौता कालिंदी रेल निर्माण निगम लिमिटेड के साथ हुआ है। इस समझौते के तहत 55 किलोमीटर लम्बे रेल मार्ग को बहाल किया जाना है।

मृधा ने गुरुवार को भारतीय कंपनी के उपाध्यक्ष एम.के. ग्रोवर के साथ गुरुवार को समझौते पर हस्ताक्षर किया। मृधा ने कहा कि पूरी लागत बांग्लादेश सरकार वहन करेगी और कार्य 18 महीने में पूरा होने की संभावना है।

कालिंदी रेल निर्माण लिमिटेड 100 करोड़ रुपये की पूंजी वाली कंपनी है, जो रेलवे सिग्नलिंग, दूरसंचार, रेल मार्ग के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी के ग्राहकों में दिल्ली मेट्रो और बेंगलुरू मेट्रो शामिल हैं। यह कंपनी बंबई स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है।

बांग्लादेश के संचार मंत्री सैयद अब्दुल हुसैन और विदेश मंत्री दीपू मोनी समझौते पर हस्ताक्षर के समय मौजूद थे।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें