फोटो गैलरी

Hindi Newsकराची हिंसा में 42 लोगों की मौत

कराची हिंसा में 42 लोगों की मौत

पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में जारी हिंसा में सत्तारूढ़ पीपीपी के पूर्व सांसद सहित कम से कम 42 लोगों की मौत हुई...

कराची हिंसा में 42 लोगों की मौत
Thu, 18 Aug 2011 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में जारी हिंसा  में सत्तारूढ़ पीपीपी के पूर्व सांसद सहित कम से कम 42 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के पूर्व सांसद वजा करीम दाद भी शामिल हैं, जिन्हें ल्यारी के एक रेस्त्रां में गोली मार दी गई। 63 वर्षीय दाद अपने दोस्तों के साथ इस रेस्त्रां में इफ्तार कर रहे थे, तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी कर दाद सहित चार की हत्या कर दी और तीन अन्य को घायल कर दिया।

पुलिस ने आज कहा कि सात-आठ अज्ञात बंदूकधारियों के गिरोह ने एक निजी कंपनी के 13 कर्मचारियों का भी अपहरण कर लिया, लेकिन बाद में इनमें से 12 को छोड़ दिया। जियो न्यूज ने खबर दी है कि हिंसा के ताजा दौर में 42 लोगों की मौत हुई है जिसमें से 26 की जान कल रात गोलीबारी और हिंसक घटनाओं में गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें