फोटो गैलरी

Hindi News39 गांवों का नहीं हुआ पूरा विद्युतीकरण

39 गांवों का नहीं हुआ पूरा विद्युतीकरण

धनबाद कार्यालय संवाददाता। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना को लेकर विद्युत एरिया बोर्ड और डीवीसी के साथ सोमवार को बैठक हुई। बैठक में डीवीसी ने विद्युतीकरण योजना की रिपोर्ट सौंपी गई। रिपोर्ट के अनुसार...

39 गांवों का नहीं हुआ पूरा विद्युतीकरण
Tue, 17 May 2011 12:28 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद कार्यालय संवाददाता। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना को लेकर विद्युत एरिया बोर्ड और डीवीसी के साथ सोमवार को बैठक हुई। बैठक में डीवीसी ने विद्युतीकरण योजना की रिपोर्ट सौंपी गई। रिपोर्ट के अनुसार 207 गांवों में जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था, उसमें 30 गांव पहले से ही रोशन हैं।

शेष 177 गांवों में 138 गांव में प्रबंधन विद्युतीकरण करवा दिया है। बाकी बचे 39 गांवों में आंशिक विद्युतीकरण हुआ है। उन गांवों में पूर्ण विद्युतीकरण का काम चल रहा है। बैठक में बिजली विभाग की ओर से एरिया बोर्ड के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक रामजतन प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता राम उद्गार महतो, विभाष चंद्र पाल, प्रकाश कुमार चौधरी, मुकुल कुमार गोरवारे व डीवीसी की ओर से अधीक्षण अभियंता एके मल्लिक, एसपी सत्यार्थी,प्रोजेक्ट मैनेजर बीसी दास उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें