फोटो गैलरी

Hindi News वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम से होगा लैस दिलदारनगर स्टेशन

वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम से होगा लैस दिलदारनगर स्टेशन

-मॉडर्न कैंटीन भी बनेगा, चमचमाता रिटायरिंग रूम भी होगा- मॉडल स्टेशन बनाने सम्बंधी प्रपत्र मंडल कार्यालय आया- बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर खुशी से झूमे क्षेत्रवासीदिलदारनगर हिन्दुस्तान संवाद पूर्व...


वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम से होगा लैस दिलदारनगर स्टेशन
Mon, 16 May 2011 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

-मॉडर्न कैंटीन भी बनेगा, चमचमाता रिटायरिंग रूम भी होगा- मॉडल स्टेशन बनाने सम्बंधी प्रपत्र मंडल कार्यालय आया- बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर खुशी से झूमे क्षेत्रवासीदिलदारनगर हिन्दुस्तान संवाद पूर्व मध्य रेल का प्रमुख जंक्शन दिलदारनगर वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम से लैस होगा। इसके मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किये जाने सम्बन्धी प्रपत्र जोनल व मण्डल कार्यालय तक आ चुका है। स्टेशन के सुन्दरीकरण का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इस पर निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा। इसके लिए रेलमंत्री ममता बनर्जी के प्रति लोग आभार जता रहे हैं। काफी पहले से यहां के लोगों का सपना था कि दिलदारनगर मॉडल स्टेशन का रूप ले। समय-समय पर इसमें कुछ बदलाव हुए, बड़ी ट्रेनों के ठहराव भी तय हुए। लेकिन मुगलसराय-पटना रूट के इस स्टेशन को बतौर जंक्शन एक अहम स्वरूप नहीं मिल रहा था। आखिरकार, रेल मंत्री ममता बनर्जी ने बजट सत्र में ही इस स्टेशन को मॉडल बनाने की घोषणा कर दी और बंगाल के चुनावों के बाद पद छोड़ने से पहले इस पर मुहर भी लगा दी। हाजीपुर जोन व दानापुर मंडल कार्यालय में अनुमतिपत्र पहुंचने की खबर से यहां के लोगों का उत्साह आसमान पर जा पहुंचा है। लोग इसके लिए हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक केके श्रीवास्तव, बक्सर के सांसद जगदानन्द सिंह, बड़ाैरा निवासी व रेलवे बोर्ड में शामिल कैप्टन जेपी सिंह, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष अजय सिंह व फिरोज अहमद कादरी को श्रेय दे रहे हैं। महाप्रबंधक की जड़ें दिलदारनगर से ही जुड़ी हुई हैं। उनकी प्राथमिक शिक्षा-दीक्षा यहीं से हुई। वर्षो तक यहां रहे हैं। पहली बार भ्रमण के दौरान आये जीएम ने साफ कर दिया था कि वह अपनी यादों से जुडेम् इस स्टेशन को मॉडल का दर्जा जरूर दिलायेंगे। लोगों को अब इंतजार है कि यह स्टेशन नये कलेवर में ढल जाए ताकि इस इलाके की तस्वीर और तकदीर बदले। मॉडल स्टेशन के तहत ये होंगे कार्य* पूछताछ काउंटर में लगेगा वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम।* वेल मेंटेन आधुनिक कैन्टीन व रिटायरिंग रूम का होगा निर्माण।* बनेगा रिफ्रेश रूम।* बुकिंग व आरक्षण कार्यालय का नये ढंग में होगा निर्माण।* भवन विहीन आरपीएफ थाने का होगा खुद का भवन, बनेंगे बैरक व आवास।* प्लेटफार्म नम्बर चार का उच्चीकरण।* आरक्षण टिकट काउंटर सुबह 8 से रात्रि 8 तक खुलेंगे। रविवार को अपराह्न् दो बजे तक होगा कार्य। * चार नये बुकिंग काउंटर व एक आरक्षण काउंटर का निर्माण भी है प्रस्तावितअब इनकी है दरकारमॉडल स्टेशन बनाने की बहुप्रतिष्ठित मांग पूरी होने के बाद अब ट्रेनों के ठहराव सम्बन्धी मांग के प्रति लोग आशान्वित हो गये हैं। पूर्वा एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, पटना-बंगलुरु, गरीब रथ, लोकमान्य तिलक, जियारत हुसैन सहित अन्य कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग यहां के लोग लम्बे समय से कर रहे हैं। मंत्रालय व बोर्ड की संस्तुति के बाद मॉडल स्टेशन बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है। विभिन्न निर्माण कार्यो का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। अनुमानित एक करोड़ की लागत से इसका विकास होगा। प्रस्ताव पर संस्तुति के बाद सभी कार्य शुरू करा दिये जायेंगे। - ए. रज्जाक, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, दानापुरं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें