-मॉडर्न कैंटीन भी बनेगा, चमचमाता रिटायरिंग रूम भी होगा- मॉडल स्टेशन बनाने सम्बंधी प्रपत्र मंडल कार्यालय आया- बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर खुशी से झूमे क्षेत्रवासीदिलदारनगर हिन्दुस्तान संवाद पूर्व मध्य रेल का प्रमुख जंक्शन दिलदारनगर वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम से लैस होगा। इसके मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किये जाने सम्बन्धी प्रपत्र जोनल व मण्डल कार्यालय तक आ चुका है। स्टेशन के सुन्दरीकरण का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इस पर निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा। इसके लिए रेलमंत्री ममता बनर्जी के प्रति लोग आभार जता रहे हैं। काफी पहले से यहां के लोगों का सपना था कि दिलदारनगर मॉडल स्टेशन का रूप ले। समय-समय पर इसमें कुछ बदलाव हुए, बड़ी ट्रेनों के ठहराव भी तय हुए। लेकिन मुगलसराय-पटना रूट के इस स्टेशन को बतौर जंक्शन एक अहम स्वरूप नहीं मिल रहा था। आखिरकार, रेल मंत्री ममता बनर्जी ने बजट सत्र में ही इस स्टेशन को मॉडल बनाने की घोषणा कर दी और बंगाल के चुनावों के बाद पद छोड़ने से पहले इस पर मुहर भी लगा दी। हाजीपुर जोन व दानापुर मंडल कार्यालय में अनुमतिपत्र पहुंचने की खबर से यहां के लोगों का उत्साह आसमान पर जा पहुंचा है। लोग इसके लिए हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक केके श्रीवास्तव, बक्सर के सांसद जगदानन्द सिंह, बड़ाैरा निवासी व रेलवे बोर्ड में शामिल कैप्टन जेपी सिंह, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष अजय सिंह व फिरोज अहमद कादरी को श्रेय दे रहे हैं। महाप्रबंधक की जड़ें दिलदारनगर से ही जुड़ी हुई हैं। उनकी प्राथमिक शिक्षा-दीक्षा यहीं से हुई। वर्षो तक यहां रहे हैं। पहली बार भ्रमण के दौरान आये जीएम ने साफ कर दिया था कि वह अपनी यादों से जुडेम् इस स्टेशन को मॉडल का दर्जा जरूर दिलायेंगे। लोगों को अब इंतजार है कि यह स्टेशन नये कलेवर में ढल जाए ताकि इस इलाके की तस्वीर और तकदीर बदले। मॉडल स्टेशन के तहत ये होंगे कार्य* पूछताछ काउंटर में लगेगा वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम।* वेल मेंटेन आधुनिक कैन्टीन व रिटायरिंग रूम का होगा निर्माण।* बनेगा रिफ्रेश रूम।* बुकिंग व आरक्षण कार्यालय का नये ढंग में होगा निर्माण।* भवन विहीन आरपीएफ थाने का होगा खुद का भवन, बनेंगे बैरक व आवास।* प्लेटफार्म नम्बर चार का उच्चीकरण।* आरक्षण टिकट काउंटर सुबह 8 से रात्रि 8 तक खुलेंगे। रविवार को अपराह्न् दो बजे तक होगा कार्य। * चार नये बुकिंग काउंटर व एक आरक्षण काउंटर का निर्माण भी है प्रस्तावितअब इनकी है दरकारमॉडल स्टेशन बनाने की बहुप्रतिष्ठित मांग पूरी होने के बाद अब ट्रेनों के ठहराव सम्बन्धी मांग के प्रति लोग आशान्वित हो गये हैं। पूर्वा एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, पटना-बंगलुरु, गरीब रथ, लोकमान्य तिलक, जियारत हुसैन सहित अन्य कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग यहां के लोग लम्बे समय से कर रहे हैं। मंत्रालय व बोर्ड की संस्तुति के बाद मॉडल स्टेशन बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है। विभिन्न निर्माण कार्यो का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। अनुमानित एक करोड़ की लागत से इसका विकास होगा। प्रस्ताव पर संस्तुति के बाद सभी कार्य शुरू करा दिये जायेंगे। - ए. रज्जाक, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, दानापुरं
अगली स्टोरी
वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम से होगा लैस दिलदारनगर स्टेशन
- Last updated: Mon, 16 May 2011 01:51 AM IST
- Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- Web Title: वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम से होगा लैस दिलदारनगर स्टेशन
चर्चित खबरें
जरूर पढ़ें
-
RRB Group D Result 2019: आज रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट जारी होना मुश्किल, जानें वजह
-
Baba Ramdev Yoga Tips : सूर्य नमस्कार के साथ करें दिन की शुरुआत, जानें 12 आसनों के समूह के बारे में
-
डर के मारे स्टेज से नीचे गिरीं शिल्पा शेट्टी, Video देखकर फैंस का हुआ ये हाल
-
पुलवामा शहीदों के सम्मान में अजय देवगन ने लिया बड़ा फैसला, Pak में नहीं रिलीज होगी 'टोटल धमाल'
मैच 6
ओमान111/10(19.3)
vs
स्कॉटलैंड115/3(15.3)
स्कॉटलैंड ने ओमान को 7 विकटों से हराया
Sun, 17 Feb 2019 03:15 PM IST
मैच 5
नीदरलैंड182/9(20.0)
vs
आयरलैंड183/9(20.0)
आयरलैंड ने नीदरलैंड को 1 विकट से हराया
Sun, 17 Feb 2019 10:45 AM IST
फाइनल
मेलबर्न रेनेगेड्स145/5(20.0)
vs
मेलबर्न स्टार्स132/7(20.0)
मेलबर्न रेनेगेड्स ने मेलबर्न स्टार्स को 13 रनों से हराया
Sun, 17 Feb 2019 09:15 AM IST
दूसरा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच
बांग्लादेश226/10(49.4)
vs
न्यूजीलैंड229/2(36.1)
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकटों से हराया
Sat, 16 Feb 2019 03:30 AM IST
मैच 6
ओमान111/10(19.3)
vs
स्कॉटलैंड115/3(15.3)
स्कॉटलैंड ने ओमान को 7 विकटों से हराया
Sun, 17 Feb 2019 03:15 PM IST
मैच 5
नीदरलैंड182/9(20.0)
vs
आयरलैंड183/9(20.0)
आयरलैंड ने नीदरलैंड को 1 विकट से हराया
Sun, 17 Feb 2019 10:45 AM IST
फाइनल
मेलबर्न रेनेगेड्स145/5(20.0)
vs
मेलबर्न स्टार्स132/7(20.0)
मेलबर्न रेनेगेड्स ने मेलबर्न स्टार्स को 13 रनों से हराया
Sun, 17 Feb 2019 09:15 AM IST
दूसरा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच
बांग्लादेश226/10(49.4)
vs
न्यूजीलैंड229/2(36.1)
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकटों से हराया
Sat, 16 Feb 2019 03:30 AM IST
तीसरा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच
न्यूजीलैंड
vs
बांग्लादेश
यूनिवर्सिटी ओवल , डुनेडिन
Wed, 20 Feb 2019 03:30 AM IST
पहला एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच
वेस्ट इंडीज
vs
इंग्लैंड
केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस
Wed, 20 Feb 2019 08:30 PM IST
दूसरा टेस्ट
दक्षिण अफ्रीका
vs
श्रीलंका
सेंट जोर्ज़ पार्क, पोर्ट एलिज़ाबेथ (द.अफ्रिका)
Thu, 21 Feb 2019 01:30 PM IST