फोटो गैलरी

Hindi Newsरोहतास डीएम सहित दर्जनभर अफसरों के वेतन पर रोक

रोहतास डीएम सहित दर्जनभर अफसरों के वेतन पर रोक

सासाराम। एक प्रतिनिधि डीसी बिल का भूत अफसरों का पीछा नहीं छोड़ रहा है। पिछले कई दिनों तक हाड़तोड़ मेहनत कर 2008 तक का डीसी बिल किसी तरह जमा हो सका। अफसरों ने अभी दम भी नहीं साधा था...

रोहतास डीएम सहित दर्जनभर अफसरों के वेतन पर रोक
Sat, 02 Oct 2010 10:28 PM
ऐप पर पढ़ें

सासाराम। एक प्रतिनिधि डीसी बिल का भूत अफसरों का पीछा नहीं छोड़ रहा है। पिछले कई दिनों तक हाड़तोड़ मेहनत कर 2008 तक का डीसी बिल किसी तरह जमा हो सका। अफसरों ने अभी दम भी नहीं साधा था कि सरकार ने 2010 जनवरी तक का डीसी बिल जमा करने का फरमान जारी कर दिया। कई तिथियां गुजर गईं। दुबारा तय की गयी अंतिम तिथि 30 अगस्त को गुजरे एक माह और बीत गया। सरकार के निर्देश पर ट्रेजरी ने डीसी बिल समय से जमा नहीं करने वाले जिलाधिकारी सहित कई विभागों के अफसरों के अगस्त माह के वेतन पर रोक लगा दी है। सूत्रों के मुताबिक उप विकास पदाधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, जिला कल्याण पदाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीराम सिंह, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी आरके वर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी सुभाष शर्मा सहित सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक, कई प्रखंड विकास पदाधिकारियों और सीडीपीओ के वेतन पर ट्रेजरी ने रोक लगा दी है। इस बारें में ट्रेजरी ऑफिसर कामेश्वर ओझा ने बताया कि जिलाधिकारी ने स्वयं अपने वेतन पर रोक लगा दी है। डीसी बिल जमा नहीं करने वाले अफसरों के अगस्त माह का वेतन निर्गत नहीं किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें