फोटो गैलरी

Hindi Newsआग से दस घर राख

आग से दस घर राख

जोकीहाट प्रखण्ड के बौरेल गांव में गुरुवार की शाम आग लगने से दस घर जलकर राख हो गए। अगलगी की इस घटना में घर में रखे चावल, गेहूं, पाट, जेवरात, कीमती कपड़े सहित लगभग ढाई लाख की संपत्ति नष्ट...

आग से दस घर राख
Sat, 11 Sep 2010 01:42 AM
ऐप पर पढ़ें

जोकीहाट प्रखण्ड के बौरेल गांव में गुरुवार की शाम आग लगने से दस घर जलकर राख हो गए। अगलगी की इस घटना में घर में रखे चावल, गेहूं, पाट, जेवरात, कीमती कपड़े सहित लगभग ढाई लाख की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

इधर घटना की सूचना मिलने पर हल्का कर्मचारी सह प्रभारी सीआई जगदीश प्रसाद यादव ने मौके पर पहुंचकर अग्निपीड़ितों की सूची बनाते हुए अंचलाधिकारी से राहत की अनुशंसा की है। सीआई ने अग्निपीड़ितों के बीच तत्काल पॉलीथिन वितरण करने की बात कही है।

अग्निपीड़ितों में किशन लाल विश्वास, विश्वनाथ विश्वास, परमानन्द विश्वास, मसोमात फुलिया, सरजू विश्वास, रामानन्द विश्वास, गणेश विश्वास, कनहर विश्वास एवं महावीर विश्वास का घर शामिल है। दूसरी ओर महलगांव के मुखिया संजय यादव ने प्रशासन से पर्याप्त राहत देने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें