फोटो गैलरी

Hindi News कपड़ा व्यवसायी लुटने से बचा, फिराक में लगे तीन लुटेरे

कपड़ा व्यवसायी लुटने से बचा, फिराक में लगे तीन लुटेरे

वरीय संवाददातापटना। पीरबहोर थाना के खेतान मार्केट के पास पुलिस ने बुधवार को एक कपड़ा व्यवसायी को लुटने से बचाते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन पिस्तौल, 315...


कपड़ा व्यवसायी लुटने से बचा, फिराक में लगे तीन लुटेरे
Thu, 15 Apr 2010 12:52 AM
ऐप पर पढ़ें

वरीय संवाददातापटना। पीरबहोर थाना के खेतान मार्केट के पास पुलिस ने बुधवार को एक कपड़ा व्यवसायी को लुटने से बचाते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन पिस्तौल, 315 बोर के पन्द्रह जिन्दा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। पकड़े गए अपराधियों से पुलिस थाने में पूछताछ कर रही है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बुधवार को दोपहर खेतान मार्केट में कपड़े की दुकान चलाने वाला एक व्यवसायी दुकान से तीन लाख रुपये लेकर बैंक मेंजमा करान जा रहा था। इसी बीच किसी लाइनर ने लुटेरों को व्यवसायी का हुलिया, उसके द्वारा पहने हुए कपड़े और हाथ में लिए बैग की जानकारी दे दी। उस व्यवसायी के मार्केट से निकलते ही लुटरे उसके पीछे हो लिए। तीनों लुटरे व्यवसायी से मात्र दस गज पीछे चल रहे थे। इसी बीच पीरबहोर थानाध्यक्ष एस ए हाशमी उस ओर से गुजरे। उन्हें उन तीनों युवकों के हाव भाव संदेहास्पद लगने पर उन्होंने कुछ दूर तक तीनों का पीछा किया। जब संदेह पुख्ता हो गया तो उन्होंने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर चौक थाना क्षेत्र के कैमा शिकोह निवासी सूरज कुमार और रणजीत और कदमकुआं के सब्जी मंडी निवासी शशि कुमार के पास से एक-एक लोडेड पिस्तौल और तीनों के पास से अलग से रखे गये 12 जिन्दा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस को शंका है कि इन अपराधियों के लिए लाइनर का काम करने वाला भी खेतान मार्केट से ही जुड़ा कोई कर्मचारी है। पुलिस तीनों अपराधियों से पूछताछ के साथ इन अपराधियों के मोबाइल पर बुधवार को आने वाले कॉलों की भी छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें