फोटो गैलरी

Hindi News राठौर मामले में सुनवाई एक महीना टली

राठौर मामले में सुनवाई एक महीना टली

चंडीगढ़। रूचिका छेड़छाड़ प्रकरण कांड में सजायफ्ता हरियाणा के पूर्व डीजीपी एसपीएस राठौर द्वारा सजा के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई एक महीना टल गई है। राठौर के वकील एनडी शर्मा का हाथ अभी मुकम्मल तौर पर सही...


राठौर मामले में सुनवाई एक महीना टली
Wed, 14 Apr 2010 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

चंडीगढ़। रूचिका छेड़छाड़ प्रकरण कांड में सजायफ्ता हरियाणा के पूर्व डीजीपी एसपीएस राठौर द्वारा सजा के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई एक महीना टल गई है। राठौर के वकील एनडी शर्मा का हाथ अभी मुकम्मल तौर पर सही न होने के चलते वह जिला अदालत में बुधवार को पेश नहीं हुए और अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 15 और 16 अप्रेल मुकर्रर की है।मामले की सुनवाई फरवरी आठ को शुरू हुई थी, लेकिन लंच ब्रेक में बाहर निकलते ही जिला अदालत के बाहर अहमदाबाद के उत्सव शर्मा ने राठौर पर चाकू से हमला कर दिया था। राठौर समेत उनके वकील एनडी शर्मा घायल हो गए थे। राठौर के चेहरे और गर्दन पर घाव आए थे जबकि शर्मा के हाथ पर काफी जख्म आया था। लंच ब्रेक के बाद राठौर अदालत में पेश हुए और अदालत ने सुनवाई के लिए 10 से 12 मार्च मुकर्रर की थी। बुधवार को बहस शुरू होनी थी, लेकिन एनडी शर्मा पेश नहीं हुए। राठौर सुबह दस बजे ही अदालत में पहुंच गए थे और अदालत को अवगत कराया कि एनडी शर्मा का घाव अभी ठीक नहीं हुआ। अदालत ने अब सुनवाई के लिए 15 और 16 अप्रेल मुकर्रर की है।उल्लेखनीय है कि सीबीआई के विशेष मजिस्ट्रेट एवं चीफ जुडीशियल मजिस्ट्रेट जे.एस.सिद्धू ने राठौर को रूचिका से छेड़छाड़ करने का दोषी पाते हुए उन्हें छह महीने कैद की सजा सुनाई थी। राठौर को जमानत मिल गई थी और उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायालय में उक्त फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी। इसी पर बहस आठ फरवरी को शुरू थी। उल्लेखनीय है कि सीबीआई और मधु प्रकाश ने सजा में वृद्धि करने की अपील भी अदालत में दायर कर रखी है, लेकिन इससे पहले राठौर की याचिका पर सुनवाई शुरु हुई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें