फोटो गैलरी

Hindi News झारखण्ड में पुलिसकर्मी सीखेंगे पेड़ पर चढ़ना

झारखण्ड में पुलिसकर्मी सीखेंगे पेड़ पर चढ़ना

आईएएनएसरांचीझारखण्ड के जंगलों में नक्सलियों से निपटने के लिए राज्य सरकार पुलिसकर्मियों को हथियारों से लैस स्थिति में पेड़ पर चढ़ने का प्रशिक्षण देने की योजना बना रही है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने...


झारखण्ड में पुलिसकर्मी सीखेंगे पेड़ पर चढ़ना
Tue, 13 Apr 2010 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

आईएएनएसरांचीझारखण्ड के जंगलों में नक्सलियों से निपटने के लिए राज्य सरकार पुलिसकर्मियों को हथियारों से लैस स्थिति में पेड़ पर चढ़ने का प्रशिक्षण देने की योजना बना रही है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया, ‘पुलिसकर्मियों को अगर अपने हथियारों के साथ पेड़ पर चढ़ना और जवाबी कार्रवाई करना सिखाया जाए तो वे नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले से कारगर तरीके से निपट सकते हैं।’नक्सल प्रभावित इलाकों के 124 पुलिस थानों के प्रभारियों के लिए शनिवार को एके-47 राइफल और पिस्तौल चलाने संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया था।एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मैं यह देखकर दंग रह गया कि ज्यादातर अधिकारी सही निशाना नहीं लगा पाए।’झारखण्ड के पुलिस महानिदेशक नियाज अहमद ने बताया, ‘हमने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को निर्देश दिया है कि वे इस तरह के गोली चलाने संबंधी कार्यक्रम कराएं।’दंतेवाड़ा के नक्सली हमले मद्देनजर अहमद ने शुक्रवार को नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित पुलिस थाने के प्रभारियों की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में नक्सलियों से निपटने के उपाय पर चर्चा की गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें