फोटो गैलरी

Hindi News समन्वय में मुखरित हुईं युवा प्रतिभाएँ

समन्वय में मुखरित हुईं युवा प्रतिभाएँ

िनज संवाददाता लखनऊएिमटी िवश्विवद्यालय के दो िदवसीय वािर्षकोत्सव ‘समन्वय 2010’ की शुरुआत सोमवार के िवद्यालय पिरसर में हुई। इसमें प्रदर्शनी और फैशन शो ने रंग जमाया। इतना ही नहीं युवाओं ने पिरचर्चा में...


समन्वय में मुखरित हुईं युवा प्रतिभाएँ
Tue, 13 Apr 2010 12:28 AM
ऐप पर पढ़ें

िनज संवाददाता लखनऊएिमटी िवश्विवद्यालय के दो िदवसीय वािर्षकोत्सव ‘समन्वय 2010’ की शुरुआत सोमवार के िवद्यालय पिरसर में हुई। इसमें प्रदर्शनी और फैशन शो ने रंग जमाया। इतना ही नहीं युवाओं ने पिरचर्चा में अपने तर्को से लोगों का िदल जीत िलया। जिंलािधकारी अिनल सागर ने इस समारोह का उद्घाटन किया। िविशष्ट अितिथ आईआईएम के प्रोफेसर भारत भास्कर थे। िवश्विवद्यालय के डायरेक्टर पूर्व मेजर जनरल के.के.ओहरी ने आगन्तुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अन्त में ई.एल.एम. के िनदेशक नरेश चन्द्रा ने अितिथयों के प्रित आभार व्यक्त किया। इस साल वािर्षकोत्सव की थीम ‘इन्क्रेिडबल इिण्डया-इन ग्लोबल टाइम्स’ है। इस वािर्षकोत्सव में िवश्विवद्यालय के 15 िवभाग 36 िविभन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। न्यू कैम्पस में हुआ फैशन शो देखते ही बना। इसमें एिमटी, गोरखपुर िवश्विवद्यालय, लखनऊ गवर्नमेंट पॉलीटेिक्नक और आईआईएफटी के प्रिशक्षणािर्थयों ने बढ़-चढ़ कर िहस्सा िलया।फैशन शो प्रितयोिगता के पिरणाम के तहत पॉस्ट चक्र में मोइन, सौरभ, स्नेहा और ऋचा, वर्तमान चक्र में ऋषभ, लक्ष्मी, काम्या और पूजा, भिवष्य में रिव, िवद्या, सुरिभ और गौरव क्रमश: शीर्ष चार पायदानों पर रहे। वर्तमान और भिवष्य के सभी पुरस्कृत प्रितभागी एिमटी के थे।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें